टीम इंडिया और Hardik Pandya इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। ऐसे में अधिकतर खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार भी मौजूद है मगर हार्दिक की वाइफ नताशा और उनका बेटा अगस्त्य मुम्बई में ही हैं। ऐसा कम ही बार हुआ है जब हार्दिक अपने परिवार से दूर रहे हों। अमूमन वह अपने परिवार को साथ लेकर ही जाते हैं।
बेटे के साथ ज्यादा समय बिता रहीं हैं नताशा:
बेटे अगस्त्य का लगाव हार्दिक से बहुत ज्यादा है। ऐसे में उसे पापा की याद न आए, इसमें नताशा अपनी पूरी कोशिश कर रही हैं। नताशा हाल ही में अगस्त्य को हेयर कट करवाती नजर आईं। वहां अगस्त्य के साथ उसके ताऊजी क्रुणाल पंड्या भी थे। वे मुम्बई के फेमस हेयर स्टाइलिश आलिम हकीम के पास पहुंचे थे। वहां अगस्त्य ने हेयर कट करवाया।
यह भी पढ़े- KL Rahul की दुल्हन बनेंगी Athiya Shetty
नताशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) और अगस्त्य पंड्या (Agastya Pandya) बेहद ही प्यारे लग रहे हैं। नताशा अपने बेटे को गले लगाने के लिए घुटनों के बल जमीन पर बैठी हुई दिख रही है और दोनों मां बेटा एक साथ पोज कर रहे हैं।
ताऊ क्रुणाल पंड्या और ताई पंखुड़ी ने भी किया पोस्ट पर रिएक्ट:
दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। और लगभग 4 लाख लोग इन्हें लाइक कर चुके हैं। वहीं, पापा हार्दिक पंड्या से लेकर ताऊ और ताई क्रुणाल पंड्या और पंखुड़ी शर्मा भी इस पर रिएक्ट कर चुके हैं। इतना ही नहीं कुछ समय पहले नताशा अपने जेठ जी क्रुणाल और भाभी पंखुड़ी शर्मा के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आईं। एक वीडियो में वे अगस्त्य को क्रिकेट खिलाते हुए भी दिखीं जिसमें नताशा बॉल डाल रही हैं, वहीं अगस्त्य बैटिंग कर रहा है।