764D20A0 2CAC 41B0 BBB0 40999EF60DF2
764D20A0 2CAC 41B0 BBB0 40999EF60DF2

केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम के तहत Indian Navy में एमआर अग्निवीरों की भर्ती(Navy Agniveer MR Recruitment 2022) की जाएगी। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी हो गया है। नेवी एमआर के 200 पदों के लिए अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

अग्निवीर एमआर के लिए 10वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो जाएगी। Indian Navy में अग्नीपथ स्कीम(Navy Agniveer MR Recruitment 2022) के तहत अग्निवीर एसएसआर के पदों पर भी भर्ती की जा रही है। NAVY SSR भर्ती 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।

चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो सबसे पहले व्यक्ति को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी को एफटीआरई फिजिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। पीएफटी पास करने वाले व्यक्तियों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी। फिजिकल टेस्ट के दौरान पुरुषों को 6.30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। 20 उठक- बैठक और 12 पुश अप मारने होंगे। महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। 15 उठक- बैठक और 10 बेंट नी सिट अप्स करने होंगे। पुरुषों की लंबाई 157 सेंटीमीटर और महिलाओं की 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

यह भी पढ़े- सरकारी नौकरी: 8वीं पास और ग्रेजुएट किए युवाओं के लिए नौकरी मौका

जैसा की पहले भी बताया गया है कि आवेदन joinindiannavy.gov.in पर जाकर कर सकते है। अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कर रखा है तो पहले रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें। रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर सही डालें। रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से लॉग इन करें। “Current Opportunities” पर क्लिक कर, एप्लाई बटन पर क्लिक करें। एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सब्मिट पर क्लिक करें।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान आपको सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। इसलिए पहले ही उन्हें स्कैन करके रख लें। फोटो अपलोड करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें वह अच्छी क्वालिटी की हो और उसका बैकग्राउंड ब्लू हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here