Neeraj Chopra e1658655593205
Neeraj Chopra e1658655593205

ओलंपिक चैंपियन Neeraj Chopra ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट का सिल्वर मेडल जीतते हुए एक बार फिर से दुनियाभर में इतिहास रच दिया है। इस इवेंट में मेडल जीतने वाले वह पहले भारतीय है। जिसके चलते उन्होंने एक बार फिर से भारत देश को पूरी दुनिया के सामने सम्मानित किया है। उन्होंने 88.13 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल को अपने नाम कर दिया। पूरे 19 साल बाद भारत को टूर्नामेंट में मेडल मिला है। इससे पहले साल 2003 में लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

आपको बता दें की Neeraj Chopra का पहला अटेम्प्ट तो फाउल रहा। जबकि दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 82.39 मीटर लंबा थ्रो किया। यह उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी दूर था। वहीं दूसरी तरफ़ देखें तो ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पहले ही अटेम्प्ट में 90 मीटर को पार कर लिया था। एंडरसन पीटर्स ने लगातार अपने दो अटेम्प्ट में 90.21 और 90.46 मीटर का थ्रो करते हुए मेडल पर अपना नाम पक्का कर लिया था।

नीरज ने तीसरे अटेम्प्ट में अपने प्रदर्शन में सुधार किया। जिसके बाद वह 86.37 मीटर का थ्रो करते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गए। और भारतीय स्टार नीरज ने चौथे राउंड में 88.13 मीटर का थ्रो करते हुए दूसरा नंबर पा लिया। नीरज चोपड़ा का यह ओलंपिक से भी बेहतर प्रदर्शन था। उन्होंने ओलंपिक में 87.58 मीटर का जैवलिन थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल जीता था।

इसके साथ ही ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने कहा कि अगले साल वह गोल्ड मेडल जीतने की कोशिश करेंगे। उन्होने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि हर खेल में ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा और हमारा भारत देश खेल में आगे तरक्की करेगा।” मीडिया से बातचीत के दौरान नीरज ने कहा, “यहां काफी कठिन प्रतिस्पर्धा थी। एंडरसन पीटर्स ने तीन थ्रो 90 प्लस के लगाए जो की बहुत अच्छा प्रदर्शन था।” आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए असली चुनौती ओलंपिक वाले लेवल पर लौटने की थी और उन्हें बेहद खुशी है कि उनकी मेहनत आखिर रंग लाई।

नीरज ने कहा की , “उनके पास ट्रेनिंग का समय कम था और सबसे बडी चुनौती थी कि खुद को उस स्तर तक लेकर आए। बहुत मेहनत की। ओलंपिक के बाद से असली खेल का पता लगा कि असल में कितनी मेहनत करनी पड़ती है प्रदर्शन का स्तर बरकरार रखने के लिए।”

इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे व टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले Neeraj Chopra ने कहा, ‘मैं अच्छा प्रदर्शन कर पा रहा हूं। मैने दो बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। यहां मेरे पहले दो थ्रो तो अच्छे नहीं रहे, लेकिन मुझे यकीन था कि एक अच्छा थ्रो ज़रूर निकलेगा। नतीजे से खुश हूं कि मेडल तो जीता।”

Neeraj Chopra की शानदार जीत पर उनकी मां ने जमकर किया डांस

भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने चैम्पियनशिप के इतिहास में देश को यह दूसरा मेडल दिलाया है। हरियाणा के नीरज की इस उपलब्धि पर पूरे देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। उनके गांव वालों ने भी उनकी जीत से खुश होकर जमकर डांस किया। एक वायरल वीडियो में नीरज की मां सरोज देवी भी बेटे की इस कामयाबी से बेहद खुश होकर नाचती दिखाई दे रही हैं। नीरज की मां ने कहा कि- “ मुझे पूरी उम्मीद थी कि मेरा बेटा मेडल जरूर जीतेगा।”

सभी गांव वाले नीरज के घर पर जमा हुए हैं। नीरज के पूरे गांव में इस खुशी के मौके पर मिठाइयां बाँटी जा रही है। नीरज के पिता सतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की – “मुझे बेहद खुशी हुई है की मेरे बेटे नीरज ने चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। चैम्पियनशिप में भारत देश के पास अभी तक सिर्फ एक ही मेडल था, लेकिन अब यह दूसरा मेडल भी आ गया है।”

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरें कूड़ा गाड़ी में ले जाने का वीडियो वायरल, सफाईकर्मी बर्खास्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा की- “हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक Neeraj Chopra की महान उपलब्धि। विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई। भारतीय खेलों के लिए यह एक खास पल है। आगामी टूर्नामेंटों के लिए नीरज को शुभकामना।”

PM Narendra Modi ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा की- “हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक Neeraj Chopra की महान उपलब्धि। विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई। भारतीय खेलों के लिए यह एक खास पल है। आगामी टूर्नामेंटों के लिए नीरज को शुभकामना।”

Neeraj Chopra का जीवन परिचय

Neeraj Chopra एक भारतीय पेशेवर ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं जो भाला फेंक में प्रतिस्पर्धा करते हैं। वह under- 20 में ट्रैक एंड फील्ड में विश्व खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं। नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को भारत के हरियाणा राज्य में हुआ था। उनके पिता का नाम सतीश कुमार है, जो कि एक किसान हैं और उनकी मां का नाम सरोज देवी है। 13 साल की उम्र में मोटे होने के कारण उनके परिवार वालों ने उन्हें पानीपत के एक जिम में दाखिला कराया। शुरुआत में वह केवल वजन कम करने के लिए दौड़ते थे। परन्तु जब एक बार उन्होंने पेशेवर भाला फेंकने वाले बिंझोल के जयवीर को देखा तो तब से नीरज को भी इसमें दिलचस्पी हो गई। जिसके बाद से उन्होंने जयवीर के साथ प्रशिक्षण शुरू के दिया था। आगे चलकर 14 साल की उम्र में वह पंचकुला के एक स्पोर्ट्स नर्सरी में शिफ्ट हुए। और वहां से उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के एथलीटों के साथ प्रशिक्षण लिया। साल 2012 में, उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अपना पहला जूनियर राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता।

आगे चलकर साल 2016 में, 19 वर्षीय नीरज ने वर्ल्ड अंडर -20 चैंपियनशिप, पोलैंड में 86.48 मीटर का जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड थ्रो बनाया। साल 2017 में उन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप, भुवनेश्वर में खिताब का दावा किया। उसी साल वह IAAF डायमंड लीग में 7वें स्थान पर आए। इसके अगले साल उन्होंने ऑफेनबर्ग स्पीयरवर्फ बैठक, जर्मनी में रजत पदक का दावा किया। और साल 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स, ऑस्ट्रेलिया में भी स्वर्ण पदक जीता था।

हरियाणा के नीरज ने उसी वर्ष सोटेविले एथलेटिक्स मीट, फ्रांस, सावो गेम्स, फिनलैंड और एशियाई खेलों, जकार्ता में 3 और स्वर्ण पदक जीते थे। वहीं साल 2020 में, नीरज फिनलैंड के कोर्टेन गेम्स में तीसरे स्थान पर रहे थे। इस उपलब्धि ने उन्हें 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। नीरज टोक्यो ओलंपिक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे।

टोक्यो ओलंपिक 2020 में एक अच्छे स्कोर के साथ हरियाणा के नीरज ने भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 का पहला गोल्ड मेडल जीता। और पूरी दुनिया में भारत देश का नाम रोशन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here