अब साल 2022 बहुत सारी यादें लिए अलविदा कह रहा है, और नया साल 2023(New Year 2023) नई उम्मीदें, विचार, आशाएं लिए हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। कहते है न घर आए मेहमान का स्वागत बड़े प्यार सम्मान और ख़ुशी से करना चाहिए। चलिए हम भी इस नए साल का वेलकम पूरी उम्मीद और प्यार से करते है। आप भी अपने लोगों को इसकी शुभकामनायें, बधाई इन प्यार भरे मेसेज को भेजकर दीजिये, जिससे उनका आने वाला साल मंगलमय हो।
New Year 2023 shayari in hindi
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
“नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश। हर दिन आये
आपके जीवन में लेकर विशेष।।
आप और आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023।।”
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट.
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
भुलाकर सारे दुःख भरे पल;
दिल में बसा लो आने वाले कल को;
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल;
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल।
नव वर्ष की शुभ कामनायें!
Happy new year 2023 wishes in hindi
दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए
नया साल मुबारक
नया साल आया बनकर उजाला खुल जाए आपकी किस्मत का ताला हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा Happy new year 2023
खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये, जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये, आप इस साल कुंवारे न रहे, आपका रिश्ता लेकर आपकी होने वाली सास आ जाये! नए साल की शुभकामनाएं!
सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year Quotes In Hindi 2023
पर चलो भगवान से दुआ है
की पिछली साल जो भी हुआ
हमारे साथ फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरा पर
इस साल सिर्फ अच्छा ही अच्छा हो
कुछ भी बुरा न हो हैप्पी न्यू ईयर 2023
हर साल आता है, हर साल जाता है; इस नये साल में आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।
Happy new year 2023
Happy New Year 2023 wishes for whatsapp
आशा है कि आने वाले साल का हर दिन
खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए।
नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं।
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए!
आशा है नया साल आपके लिए सफलता की नई उंचाई और खुशहाली लेकर आए।
नया साल की हार्दिक शुभकामनायें
बीत गया जो साल, भूल जायें इस नये साल को गले लगाये करते है दुआ हम रब से सर झुकाके इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके Happy new year 2023
Happy New Year 2023 messages for friends in hindi
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात,
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
सब लोग मानें आपको Dear,
आपका हर दिन हो । Clear,
God आपको दे इस बार,
ज़बरदस्त New Year,
Happy New Year 2023 in Advance
Happy New Year 2023 Best Wishes For Lover in Hindi
नया साल नयी खुशियाँ लायेगा
नयी उम्मीदों को जगायेगा
परायापन को करके दूर
सबके दिलों में अपनेपन को लायेगा
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें..
नए साल की सुबह के साथ
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये
नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत मुबारक हो
आखों में No Tear
दिल में No Fear
Forget Everything and Enjoy Dear
यह भी पढ़ें- TMKOC: जेठालाल की क्रश बबीता, जानिए इनकी प्यारी सी मोहब्बत को
मेरे दोस्त
आपको दिल से हैप्पी न्यू ईयर
मायूशी रहे आपसे कोसो दूर,
सफलता और खुशिया मिले भरपूर.
पूरी हो आपकी सारी आशाये,
आने वाले नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाए.
आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी दो, चार,!
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क,
इस उम्मीद के साथ विश यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर