8DB183A9 AB0B 452B AD3B E52D3C3F6946
8DB183A9 AB0B 452B AD3B E52D3C3F6946

बंगाल की मशहूर गायिका Nirmala Mishra का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। ऐसा बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्टअटैक की वजह से हुआ। दक्षिणी कोलकाता के चेतला क्षेत्र में उनके आवास पर शनिवार को दिल का दौरा पड़ा।जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बालाकृष्णा दास पुरस्कार से सम्मानित गायिका Nirmala Mishra बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 12.05 बजे निर्मला को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें पास के एक नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां पर से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़े- Himachal Pradesh: जूस मशीन में दोनो हाथ पिस जाने के बावजूद, बन गए वकील

निर्मला मिश्रा ने बंगाली के साथ- साथ उड़िया फिल्मों के लिए भी कई सारे गाने गाए थे। साल 1938 में जन्मीं सिंगर ने कई हिट गाने गाए थे। उनके कुछ लोकप्रिय बंगाली गीतों में ‘इमोन एकता झिनुक’, ‘बोलो तो अर्शी’ और ‘ई बांग्लार माटी चाय’ शामिल हैं। वहीं उड़िया गाने ‘निदा भरा राती मधु झारा जान्हा’ और ‘मो मन बीना रा तारे’ जैसे गीतों में भी उन्होंने अपनी आवाज दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here