E22CB46A FFFC 4A4A 9A91 14E22F1EE8EB
E22CB46A FFFC 4A4A 9A91 14E22F1EE8EB

Rudraprayag- गौरीकुंड और ऋषिकेश- बद्रीनाथ राजमार्ग को जोड़ने के लिए प्रस्तावित सुरंग के साथ पुल निर्माण के लिए खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। 156 करोड़ से बनने वाली सुरंग वह पुल का कार्य जून 2025 तक पूरा हो जाएगा।

Rudraprayag चोपता पोखरी मार्ग पर बेलणी के समीप कार्यदाई संस्था भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा प्रस्तावित 900 मीटर सुरंग निर्माण के लिए कटान किया जा रहा है। साथ ही नीचे की तरफ अलकनंदा नदी पर प्रस्तावित 200 मीटर लंबे पुल के पिलर निर्माण के लिए खुदाई शुरू की गई है।

यह भी पढ़े- Uttarakhand High Court: हल्द्वानी के 4000 परिवारों को बेघर होने का खतरा

सुरंग व पुल निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था द्वारा कार्यस्थल पर जरूरत के हिसाब से निर्माण सामग्री व उपकरण पहुंचाए जा रहे हैं। एनएच के ईई राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि सुरंग और पुल बनने से जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड और बद्रीनाथ राजमार्ग का आपस में लिंक हो जाएगा। इससे यात्राकाल में लगने वाले जाम से जहां निजात मिलेगी वहीं धनपुर, रानीगढ़ और तल्लानागपुर के कई गावों की आवाजाही भी आसान हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here