9BED0654 6472 4F42 A3BA E71776B396ED
9BED0654 6472 4F42 A3BA E71776B396ED

NTA Announced UGC NET 2022 date: एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 सेशन की परीक्षा को मर्ज कर दिया है। अब दोनों सत्रों की परीक्षाएं एक साथ कराने का निर्णय लिया गया है। कोरोना की प्रथम और द्वितीय लहर के चलते दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षाएं प्रभावित रही। जिसके कारण दिसंबर 2021 की परीक्षा को सही समय पर नहीं कराया जा सका।

दिसंबर 2021 और जून 2022 सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in व nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2022 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 20 मई 2022 रात 11:50 है। उम्मीदवार 21 मई से 23 मई के बीच अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे।

यह भी पढ़े- Educational Institution: बदलाव के मुहाने पर खड़े भारत के शिक्षण संस्थान

NTA Announced UGC NET 2022 date/ महत्वपूर्ण तिथियां:

  • आवेदन प्रक्रिया – 30 अप्रैल 2022 से 20 मई 2022
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि – 20 मई 2022 शाम 5 बजे तक
  • आवेदन फॉर्म में संशोधन की तिथि – 21 मई से 23 मई 2022
  • परीक्षा तिथि – बाद में जारी किया जाएगा।

एनटीए इस बार परीक्षा का शिड्यूल बाद में जारी करेगा। एनटीए प्रत्येक वर्ष दो बार नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ) परीक्षा जून और दिसंबर में दो शिफ्ट में आयोजित कराती है। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक। और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से छह बजे तक होगी। परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर आधारित (CBT) मोड से किया जाएगा। यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होंगे। दोनों पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here