वैसे तो भारत में कई तरह की रम मार्केट में मिलती है लेकिन जो सबसे ज्यादा पसंद की जाती है और जिसे नेशनल ड्रिंक का दर्जा मिला है वो है Old Monk. बहुत से लोग इसे बूढ़ा साधु भी बोलते है। भारत में बनने वाली इस रम के दीवाने पूरी दुनिया में है। यह एक ऐसी रम है जिसे अमीर, गरीब सभी पीते है। सब तरह की पार्टियों में लोग इसे पीना पसंद करते है। चलिए विस्तार से जानते है ओल्ड मोंक की कब कैसे शुरुवात हुई।
ओल्ड मोंक लॉन्च (Old Monk launch details)
Old Monk वैसे तो 1954 में लॉन्च की गई थी। लेकिन कहते है 1855 में हिमाचल के कसौली में एक ब्रिटिश बिजनेस मैन ने सस्ती बीयर बनाने के लिए यहां कंपनी खोली थी। आजादी के बाद 1949 में ये ब्रेबरीज को एन एन मोहन ने खरीद लिया था। और इसे मोहन मीकिन प्राइवेट के नाम से जाना जाने लगा।
यह भी पढ़ें- विश्व दूध दिवस
संतों से मिली प्रेरणा
जब एन एन मोहन नही रहे तो उनके बेटे कपिल मोहन इस काम को देखने लगे। वो आर्मी में ब्रिगेडियर थे। कपिल जब ठंडे स्थानों में रहते थे तो वहां उन्होंने कुछ साधु संत को कुछ अलग तरह का पेय पीते देखा, अधिक ठंड होने की वजह से वे अपने आप को गरम रखने के लिए ये पीते थे। यहां से प्रेरणा पाकर कपिल ने ओल्ड मोंक बनाई और दिसंबर 1954 में लॉन्च किया।
Old Monk details
- शुरुवात में ओल्ड मोंक सिर्फ आर्मी वालों के लिए ही बनती थी। धीरे- धीरे ये आम जनता तक आ गई और फिर सबकी पसंद बन गई।
- ओल्ड मोंक दुनिया के पसंदीदा रम में सबसे उपर आती है।
- यह दुनिया के 50 से भी ज्यादा देशों में सप्लाई होती है।
- ब्रिटेन, अमेरिका, जापान, फिनलैंड, कनाडा, केन्या, रूस, जर्मनी, यू ए ई, न्यूजीलैंड जैसे देशों में इसकी सबसे ज्यादा डिमांड है।
- कुछ आंकड़ों के अनुसार ओल्ड मोंक की एक साल में लगभग 80 लाख बोतलें बिकती है।
- कुछ लोग इसे रेगुलर उसे मेडिसिन भी कहते है।
- ओल्ड मोंक में वेनिला, किशमिश, कालीमिर्च का फ्लेवर आता है।
- यह रम मिश्रित होती है, जिसकी आयु कम से कम 7 वर्ष की है।
- इसमें शराब की मात्रा 42.8% है।
- आजकल ओल्ड मोंक का सबसे ज्यादा उत्पादन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में होता है।
- ओल्ड मोंक में सबसे छोटी बॉटल 180 ml की 130 रुपए की आती है एवं 750 ml की 520 रुपए की।
- ओल्ड मोंक की बाजार में बहुत सी वैरायटी उपलब्ध है।
- आपको जानकर हैरानी होगी शराब बेचने वाली सबसे बड़ी कंपनी के मालिक कपिल मोहन ने कभी भी शराब को हाथ नहीं लगाया।