0A884D64 4549 4766 9053 AFF3854BF910
0A884D64 4549 4766 9053 AFF3854BF910

प्रदेश भर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क हादसे देखने को मिल जाते हैं। इन सड़क हादसों में कई परिवार उजड़ जाते हैं, जबकि कई लोग इन हादसों में अपंग हो जाते हैं। ऐसा ही एक हादसा बद्रीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी के पास हुआ है। बद्रीनाथ से जोशीमठ की ओर आ रही एक कार रडांग बैंड के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला का अभी कुछ पता नहीं है। पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए है। इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी चमोली श्वेता चौबे ने बताया कि कार में बद्रीनाथ में तैनात महिला पुलिसकर्मी व उनके परिजनों समेत कुल 3 लोग सवार थे।

घटना की सूचना मिलने के बाद लामबगड़ पुलिस और एसडीआरएफ पोस्ट पांडुकेश्वर मौके पर पहुंच गए और खोजबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि दुर्घटना देर रात करीब साढ़े 12 बजे के आसपास हुई है। वहीं, सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ को कार के कुछ पार्ट्स और 2 शव दिखाई दिए, जो वाहन से गिर गए थे। दोनों शवों का रेस्क्यू कर एसडीआरएफ ने चमोली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़े- केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह का वीडियो हुआ वायरल, पुरोहित समाज ने की कार्यवाही की मांग

मृतकों की पहचान मोना (27 वर्ष) निवासी उत्तर प्रदेश और अरुण कुमार पुत्र सोमन (33 वर्ष) निवासी पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। अभी महिला पुलिसकर्मी और कार का पता नहीं चल पा रहा है। आशंका है कि महिला वाहन में फंसी हो सकती है। जो शव बरामद हुए हैं वो लापता महिला पुलिसकर्मी के परिजन बताए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here