आमतौर पर फेसबुक नए दोस्त बनाने व ज़िन्दगी में अच्छे- बुरे लम्हों को अपने करीबियों के साथ शेयर करने के लिए उपयोग किया जाता है। मगर आजकल इस सोशल मीडिया एप्प पर एक नया ही ट्रेंड चल रहा है। युवा हाथ में देसी कट्टा, बंदूक, हथियार लिए तस्वीरें खुलेआम फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं। इन तस्वीरों पर वह गैंगस्टर वाले गाने भी लगा रहे हैं। जिन्हें देख कर लगता है कि देश के यूथ का रुझान शिक्षा की ओर नहीं बल्कि गुंडा बनने की तरफ ज्यादा है।
यह भी पढ़े- नैनीताल: खाई में मिले दो सगे भाइयों के शव
ऐसे में फेसबुक पर शनिवार को आशु तेशवर नाम के एक यूजर ने बड़ी शान से हाथ में अवैध देसी कट्टा लिए फोटो अपलोड की है। आशु उत्तराखंड के हरिद्वार से हैं। एक पढ़े लिखे ग्रेजुएट युवा द्वारा खुलेआम देसी कट्टे को प्रचारित करना वाकई शर्मनाक है। आशु जैसे तमाम लोग इस तरह से खुलेआम हथियार लिए फोटो डालते हैं। ऐसी गतिविधि समाज में हिंसा को बढ़ावा देने का काम करती है। जिस तरह बिना डर भय के यह लोग समाज में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं। सरकार को भी इन पर नज़र रख कार्यवाही करनी चाहिए ताकि इस तरह की असमाजिक गतिविधि पर विराम लगाया जा सके।
आशु जैसे लोग इस तरह की फोटो डालकर समाज में गुंडागर्दी फैलाते रहते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के फोटो डालने के बाद जब कोई कार्यवाही नहीं होती तब ऐसे लोगों के हौंसले और बुलंद हो जाते हैं। व इनसे नए- नए किशोर भी प्रभावित होकर ऐसी तस्वीरें डालने लगते हैं। हमें सजग रहना है कि हमारे आसपास कोई भी व्यक्ति यूँ खुलेआम इस तरह की गतिविधि न करे। और अगर करता हुआ पाया जाता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि हम अपने बच्चों को बन्दूकों वाले भविष्य के बजाय किताबों वाले भविष्य का रास्ता दिखा पाएं।