CD1044C2 8838 43E4 8763 D4052DC0ADCE
CD1044C2 8838 43E4 8763 D4052DC0ADCE

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ व कासगंज से कुछ लोग नेपाल घूमने गए थे। जहाँ से वह लौटकर नहीं आ पाए। यह लोग एक हादसे का शिकार हो गए जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। यह भयानक हादसा नेपाल के धांधिग जिले के पृथ्वी हाईवे पर ठाकरे ग्राम नगर पालिका-7 के जुंगेखोला के नजदीक हुआ। यह दुर्घटना बस को ओवर टेक करने के दौरान हुई। जिसमें कार चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इसी बीच वहां पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने पूरे परिवार के घायल होने की जानकारी लगने से उनके घर पर कोहराम मच गया। जानकारी मिलने के बाद तत्काल व्यापारी के दोनों बेटे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वहां से वह काठमाडू जाएंगे। घटना के संबंध में काठमांडू में भारतीय दूतावास से पत्र जारी किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेपाल के धांधिग जिले के पृथ्वी हाईवे पर ठाकरे ग्राम नगर पालिका-7 के जुंगेखोला में रविवार की सुबह बस और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। चार लोग भारत के उत्तर प्रदेश के निवासी थे, जबकि कार चालक नेपाल का रहने वाला था। भारत से गए दंपती 22 अप्रैल को नेपाल आने के बाद रविवार को पोखरा से काठमांडू लौट रहे थे। इस दौरान बस व कार की टक्कर में यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़े- UP Board Exam: नए पैटर्न से होगी बोर्ड परीक्षा, जानिए कब से लागू करेगी सरकार

जिला पुलिस कार्यालय धाधिंग के पुलिस उपाधीक्षक जागेश्वर भंडारी ने बताया कि मृतकों की पहचान नेपाल के तनहुं जिला के खैरेनी निवासी कार चालक दिल बहादुर बसनेत, भारत के उत्तर प्रदेश के कासगंज के अमापुर कस्‍बा निवासी विमल अग्रवाल, उनकी पत्‍नी संध्या अग्रवाल, अलीगढ़ जिले के जयगंज कस्बा निवासी किराना व्यापारी राकेश अग्रवाल व उनकी पत्नी साधना अग्रवाल के रूप में हुई है। ड्राइवर दिल बहादुर और विमल चंद्र की स्थानीय अस्पताल में,जबकि अन्य की ट्रामा सेंटर में मृत्यु हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here