6CF6DAB9 5FFD 4BBC 8EA8 61E8F4D62528
6CF6DAB9 5FFD 4BBC 8EA8 61E8F4D62528

पत्रकारों को आए दिन अलग-अलग विषयों को कवर करने के लिए फील्ड पर उतरना पड़ता है। वायरल हो रहे वीडियो में ईद के दिन पाकिस्तान की महिला पत्रकार ग्राउंड लेवल पर लाइव रिपोर्टिंग करते नजर आ रही हैं। इस दौरान वह अपनी बात को खत्म कर रही होती हैं कि वीडियो के बीच में एक लड़का उनकी तरफ हाथ करके कुछ बोलता है। फिर क्या था, जैसे ही महिला पत्रकार अपनी बात खत्म करती है, उस लड़के को तमाचा जड़ देती हैं। हालांकि उस लड़के ने क्या- क्या बोला यह समझ नहीं आ पा रहा है। कहा जा रहा है कि इस लड़के ने महिला पत्रकार से कुछ गलत बोला था जिसके बाद पत्रकार ने थप्पड़ मार दिया। 

यह भी पढ़े- हल्द्वानी: बीच सड़क पर लड़कियों के दो गुट आपस में भिड़े, जमकर चले डंडे, देखें वीडियो

आमतौर पर आपने रिपोर्टिंग करते हुए तमाम पत्रकारों की वीडियो देखी होगी। पर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजीबो गरीब वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो से पहले शायद ही आपने इस तरह से किसी पत्रकार को रिपोर्टिंग करते हुए देखा होगा। किसी भी तरह की रिपोर्टिंग करते हुए अमूमन सभी पत्रकार अनुशासन में दिखाई पड़ते हैं उनके खड़े रहने का तरीका एवं बातचीत के तरीके से अनुशासन साफ तौर पर झलकता है। हाल ही वायरल हो रहे एक पत्रकार के वीडियो से सोशल मीडिया पर जोर की हलचल मची हुई है।

आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल हो ही रहा है। इस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर खूब फैलाया गया है। कई लोगों ने इसका मजाक उड़ाया है व कई यूजर्स ने इसकी निंदा भी की है। तमाम लोगों ने तो इसके मीम भी बना दिए जो कि काफी वायरल हो रहे हैं। कई लोग वीडियो को शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में ‘ईद मुबारक’ कह रहे हैं। शुरुआत में कई लोग इस वीडियो को स्क्रिप्टेड या फर्जी बता रहे थे। मगर हमने इसकी रिसर्च की तो मालूम हुआ कि यह ओरिजिनल वीडियो है जो ईद के दिन की घटना का ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here