हरियाणा में पानीपत के नेशनल हाईवे पर कैंटर और ट्रक आपस में भिड़ गए। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नेशनल हाईवे पर कैंटर खराब हो जाने की वजह से रोड पर खड़ा था, जिसको पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की तेज रफ्तार के चलते, ट्रक कैंटर में घुस गया जिसके कारण चालक की मौत हो गई।
मृतक ट्रक चालक का नाम उमाकांत है तथा उसकी आयु 45 वर्ष है। वह दादरी से डेराबस्सी तक ट्रक चलाने का कार्य करता था, वह फरीदाबाद का रहने वाला था। रोजाना की तरह मृतक उमाकांत दादरी से केमिकल भरे हुए ट्रक को लेकर डेराबस्सी के लिए जा रहा था। जैसे ही वह पानीपत पहुंचा उसने रोड के किनारे खड़े हुए कैंटर को टक्कर मार कर अपनी जान गंवा बैठा। वहां की स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक उमाकांत का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़े- मिताली राज ने क्रिकेट को कहा अलविदा
मृतक उमाकांत के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा विभिन्न प्रकार की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई गिरफ्तारी नहीं की है। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती जांच में यह पता चला है कि ट्रक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस हर तरीके से इस केस की छानबीन कर रही है। पुलिस ने हाईवे पर खड़े कैंटर के चालक की तलाश शुरू कर दी है, पर अभी उसको गिरफ्तारी नहीं किया गया है।