97DA9788 9591 4139 9EE7 8509F2B666A3
97DA9788 9591 4139 9EE7 8509F2B666A3

उत्तराखंड के पौड़ी जनपद से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां बरात लेकर जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 लोग सवार थे। इस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी। उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है कि पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने 9 घायलों अस्पताल पहुंचाया है।

खाई के ज्यादा गहरी होने की वजह से रात के अंधेरे में रेस्क्यू करने में काफ़ी मुश्किल आई। मिली जानकारी के अनुसार, पौड़ी के धुमाकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिखणीखाल बीरोंखाल मोटर मार्ग पर यह हादसा हुआ है। यहां सीमड़ी गांव के पास बारातियों को लेकर जा रही बस अचानक से खाई में जा गिरी। सूत्रों का कहना है की बस में करीब 45 से 50 लोग सवार थे। हरिद्वार जिले के लालढांग से होकर बस पौड़ी के बीरोंखाल गांव की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक बस अनियंत्रित हो गई, जिसके चलते यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़े- Defence Minister Rajnath Singh पहुंचेंगे देहरादून, चीन सीमा पर जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा

कोटद्वार और पौड़ी से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि खाई करीब 500 मीटर गहरी है। हादसे की जानकारी मिलते ही पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, एसडीएम स्मिता परमार घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि बस 500 मीटर की खाई में गिर गई है। वहीं इस हादसे में अब तक 6 लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा जा चुका है। एसडीआरएफ कोटद्वार औ पौड़ी की टीमें भी मौके पर पहुँची थी। इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर के दायरे वाले थानों को भी सूचना दे दी गई थी। वहां की पुलिस को मौके पर पहुंचने को कहा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here