56D39B6B 51E5 41FD 8EF2 1CE2C09D65AE
56D39B6B 51E5 41FD 8EF2 1CE2C09D65AE

तीर्थ नगरी ऋषिकेश के वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर नशीला पदार्थ खिलाकर उत्तर प्रदेश की लड़की से रेप, बेसुध हालत में मिली पीड़िता

उत्तराखंड राज्य के तीर्थ नगरी ऋषिकेश से बड़ा हैरतअंगेज मामला सामने आ रहा है। जहां मंगलवार सुबह 19 अप्रैल 2022 को रामपुर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली 23 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। इस घटना को लेकर तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लेकिन पुलिस का कहना है की युवती की मानसिक हालत ठीक नहीं है। इसके साथ ही युवती को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है।

युवती एक महीने पहले मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में आई थी। मंगलवार सुबह वीरभद्र रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि एक युवती बेसुध हालत में पड़ी है।

यह भी पढ़े- अल्मोड़ा: फिल्मी स्टाइल में शादी वाले दिन भागी दुल्हन, तीसरे दिन की प्रेमी संग शादी

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। युवती के परिवार से फोन पर बातचीत हुई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। और आगे की कार्रवाई के लिए युवती के परिजनों के पहुंचने का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here