7E7C4337 5C68 448B B716 D9965011B404
7E7C4337 5C68 448B B716 D9965011B404

पिथौरागढ़: सरकार लगातार बाल विवाह को रोकने की पूरी कोशिश कर रही है। विभिन्न प्रकार के कानून बनाकर बाल विवाह करने वाले लोगों को दंडित करने के साथ ही विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी कर रही है। परन्तु फिर भी हमारे समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो बाल विवाह के दुष्प्रभावों तथा नाबालिग किशोरी पर पड़ने वाले इसके गंभीर परिणामों को समझने का नाम नहीं ले रहे हैं।

ऐसी ही उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक हैरतअंगेज कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां 38 वर्ष के एक अधेड़ युवक ने 16 वर्ष की मासूम नाबालिग किशोरी से शादी की है। इस मामले के सामने आते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं जब इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने अतिरिक्त सक्रियता दिखाते हुए नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया है। फिलहाल उसे काउंसलिंग के बाद सखी-वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।

यह भी पढ़े- Haridwar: मिठाई कारोबारी से मांगी गई 20 लाख की रंगदारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच में जुटी

इसके साथ ही पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ विवाह करने वाले 38 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। और आरोपी के खिलाफ धारा 376, पॉक्सो अधिनियम और बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here