1465executivemeet
1465executivemeet

BJP Two Day Meeting: राजधानी दिल्ली में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक BJP Two Day Meeting का मंगलवार को आयोजन हो गया है। दिल्ली में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गज अधिकारियों ने शिरकत की। वहीं पीएम मोदी सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव में वोट डालने के बाद मंगलवार को बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।  

बता दें कि, बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया। वहीं पीएम मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेता राजधानी में स्थित बीजेपी के मुख्यालय में उपस्थित रहे। बीजेपी की यह दो दिवसीय मीटिंग मंगलवार और बुधवार तक चलेगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी की इस दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किया जाएगा। वहीं बैठक के समापन सत्र को पीएम मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे। इसके अलावा बीजेपी के सभी दिग्गज नेता इस मीटिंग में 2024 के आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने पर विचार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Exit Poll: एक्जिट पोल के आंकड़े आए सामने, गुजरात में बीजेपी को मिलेगा बहुमत और हिमाचल में कांग्रेस देगी टक्कर

गौरतलब है कि, अभी तक बीजेपी की नजर गुजरात विधानसभा चुनावों और दिल्ली में चल रहे नगर निगम चुनावों पर केंद्रित थी। मगर इस बैठक में पार्टी के प्रमुख नेता आने वाले लोकसभा चुनावों के साथ-साथ अगले दो सालों में कई राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर खाका तैयार करेंगे। इस बैठक में बीजेपी आगामी सभी चुनावों में जीत का एजेंडा निर्धारित कर सकती है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने दो दिवसीय बैठक पर बात करते हुए कहा कि, ‘2024 के लोकसभा चुनाव और 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए दो दिवसीय बैठक में सरकार की उपलब्धियों और संगठन को मजबूत करने की जानकारी साझा की जाएगी। इस बैठक में संगठन के कामकाज की भी समीक्षा की जाएगी।’

खबरों की मानें तो पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक के बाद बीजेपी सभी राज्यों के प्रभारियों और सह प्रभारियों तथा सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों व संगठन महासचिवों की बैठक भी बुलाएगी। इस बैठक में पार्टी आगानी चुनावों में बीजेपी नई रणनीति पर चर्चा करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here