C5BF3711 24C9 409A 86AE BACDBF543FFE
C5BF3711 24C9 409A 86AE BACDBF543FFE

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से बेहद दुखःद खबर सामने आ रही है, जहां कोटेश्वर स्थित अलकनंदा नदी किनारे पुलिस संचार शाखा में कार्यरत कर्मी नदी के तेज बहाव में बह गया। बताया जा रहा है कि जवान दोस्तों संग वहां पर घूमने आया हुआ था। लेकिन पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरा और तेज बहाव के कारण वह बह गया। भारी बारिश के कारण नदी उफान पर होने के कारण पुलिसकर्मी के शव का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया हैं। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है।SDRF और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है।

बताया गया है कि सीसीटीवी कैमरे में घटना की पुष्टि हुई है। हादसा कोटेश्वर में हुआ है। पुलिस संचार शाखा में कार्यरत पुलिसकर्मी अपने कुछ साथियों के साथ कोटेश्वर घूमने के लिए गया था। जहां अचानक पुलिसकर्मी अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गया। लापता जवान की पहचान पुलिस की संचार शाखा रुद्रप्रयाग तैनात जगत बंधु जोशी (28) निवासी यमकेश्वर ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई। जवान को ढू़ढ़ने की कोशिश लगातार की जा रही है।

यह भी पढ़े- Rudraprayag: बारिश से बंद है एक दर्जन मोटरमार्ग, नहीं आ पा रहे तीर्थयात्री

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण नदी पूरे उफान पर है। ऐसे में उसके शव का अभी तक कहीं कुछ पता नहीं चल पाया गया है। सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड हुई बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसी के साथ लापता की खोज भी की जा रही है। जल पुलिस SDRF एवं कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और खोजबीन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here