C2D44DDD 91E6 4FC4 9C82 7FD873F6A6A8
C2D44DDD 91E6 4FC4 9C82 7FD873F6A6A8

उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रही है। सेना से लेकर बॉलीवुड जगत तक और खेल के मैदान से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक की कुर्सियों पर पहाड़ की बेटियां लगातार अपना परचम लहराने में लगी हुई है। इसी कड़ी में एक ओर नाम जुड़ गया है उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली पूनम तिवारी(Poonam Tiwari) का, जो भारतीय बैडमिंटन टीम की कोच बन ग‌ई है।

मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली पूनम तिवारी(Poonam Tiwari) का 1 से 15 मई 2022 तक ब्राजील में आयोजित होने वाली डेफ ओलिंपिक में भारतीय बैडमिंटन टीम की कोच के रूप चयन हुआ है। पूनम की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है बना हुआ है। और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर छाई हुई है।

यह भी पढ़े- विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के खुले कपाट

वर्तमान में पूनम भारतीय रेलवे बोर्ड की बैडमिंटन कोच है । इसके साथ ही पूनम तिवारी भारतीय जूनियर टीम की कोच भी रह चुकी हैं। आपको बता दें की डेफ ओलिंपिक में प्रत्येक देश से चार पुरुष व चार महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

उत्तराँचल बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक सहित सभी उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व खेल प्रेमियों ने पूनम के डेफ ओलिंपिक में भारतीय टीम की कोच बनने पर बधाई देते हुए भारतीय टीम को शुभकामनाएं भी प्रेषित की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here