59BE3714 BE48 4BAC 8A36 E18081D8BC67
59BE3714 BE48 4BAC 8A36 E18081D8BC67

Prayagraj Viral Video: छुट्टा पशुओं खासकर सांडों का आतंक तो पूरे यूपी में ही है। आए दिन कहीं न कहीं से लोगों पर सांड के हमला करने की खबर देखने को मिल जाती है। ताजा मामला यूपी के प्रयागराज से सामने आया है। जहां पर साइकिल पर सवार बुजुर्ग पर सांड ने हमला कर दिया। सांड इतना आक्रामक हो गया कि पहले बार-बार सींघ से बुजुर्ग पर हमला करता रहा। इसके बाद उनके सीने पर पैर रखकर आगे की ओर भाग निकला। तभी आनन- फानन में स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनकी मौत हो गई। यह दर्दनाक तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है और इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बुजुर्ग के परिजनों का भी रो- रोकर बुरा हाल हो गया है।

यह भी पढ़े- जौनपुर: प्यार करने की मिली खतरनाक सजा, युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग बृजलाल वर्मा नैनी के रहने वाले थे। वह माली का काम किया करते थे। सुबह वह फूल लेकर बेचने के लिए अपने घर से निकलते थे। जिस दिन घटना हुई उस दिन भी वह फूल लेकर घर से बेचने के लिए ही निकले थे। और फूल बेचने के बाद वापस साइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह कीडगंज चौखंडी इलाके में पहुंचे तभी गली में खड़े सांड ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह साइकिल लेकर नीचे ही गिर पड़े। बताया जा रहा है कि जब वह गिर गए तब भी सांड ने उन पर कई बार हमला किया।

सांड इतना उत्तेजित हो गया कि उनके सीने पर पैर रखकर आगे चला गया था। वह दर्द से कराहने लगे थे। तभी वहां पर चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए तब जाकर सांड को वहा से भगाया। आनन-फानन में स्थानीय लोग बुजुर्ग को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उनकी मौत हो गई है। उनकी मौत के बाद परिवार के लोगों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। सभी का रो- रो कर बुरा हाल हो गया था। यह पूरी घटना पास मे ही लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here