जॉब एलर्ट: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अनुदानित अशासकीय महाविद्यालयों के असिस्टेंट प्रोफेसर का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर एजुकेशनल के 40 पदों का परिणाम घोषित कर दिया है। असिस्टेंट प्रोफेसर के 40 पदों में 18 पद आरक्षित, दस पद ओबीसी, छह पद ईडब्ल्यूएस, एवं छह पद एससी श्रेणी के लिए आरक्षित हैं।
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अनुदानित अशासकीय महाविद्यालयों के असिस्टेंट प्रोफेसर का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार चयनितों की टॉप टेन मेरिट में श्रीकृष्ण सिंह, स्नेलता पटेल, नरेंद्र कुशवाहा, संतोष कुमार शुक्ला, रितु नारंग एवं सुधीर कुमार मिश्र, दीपक कुमार, कंचन दुबे, मनीष मोदनवाल, राम उग्र के नाम शामिल हैं। भर्ती के लिए साक्षात्कार 23 से 27 जून तक आयोजित किया गया था, जिसमें 157 अभ्यर्थी बुलाए गए और 145 अभ्यर्थी वहां पर उपस्थित रहे। जिन चयनित अभ्यर्थियों के नाम के आगे औपबंधिक शब्द अंकित है, उन्हें वांछित अभिलेख 25 जुलाई तक आयोग कार्यालय में उपलब्ध कराने हैं, वरना उनके अभ्यर्थन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। प्राविधिक शिक्षा विभाग को 126 प्रवक्ता मिले।
यह भी पढ़े- BPS RRB PO Clerk: बैंक में बनना चाहते हैं अधिकारी, तो जल्द करें अप्लाई
इसके साथ ही प्राविधिक शिक्षा विभाग को कंप्यूटर विषय में 126 प्रवक्ता मिल गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सोमवार को प्रवक्ता कंप्यूटर के 132 पदों का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। छह पद (तीन अनुसूचित जाति एवं तीन अनुसूचित जनजाति) उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण खाली ही रह गए है। प्रवक्ता कंप्यूटर विषय की लिखित परीक्षा का परिणाम 29 अप्रैल 2022 को जारी किया था। परीक्षा परिणाम की टॉप दस की मेरिट में राम गोपाल, पूजा गोयल, मनीष कुमार वर्मा एवं प्रतिष्ठा जायसवाल, अभिषेक सिंह, अंजलि सैनी, मोहम्मद रिजवान, प्रत्यूष पचौरी, आनंद कुमार मिश्र, रवि अस्थाना के नाम शामिल हैं। लेटेस्ट जॉब एलर्ट जान्ने के लिए हमारी अगली खबर का वेट करें।