621E6F51 854E 406C A47E ECBC16181B13
621E6F51 854E 406C A47E ECBC16181B13

लखनऊ में पीजीआई इलाके में साधना सिंह हत्याकांड में आरोपी नाबालिक बेटे ने पुलिस के सामने क़बूल किया कि उसने शनिवार की रात को 3 बजे के करीब इस वारदात को अंजाम दिया था। मां ने शनिवार रात को 8 बजे चोरी का आरोप लगाते हुए अपने बेटे की पिटाई की थी। कुछ देर बाद पैसे घर में ही मिल गए। इसके बाद भी मां नाराज़ थी। मां की इस हरकत से वह काफी आहत हुआ। फिर करीब सात घंटे बाद रात ढाई से तीन के बीच पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से मां को गोली मार दी। उसने बयान में कहा कि बिना किसी वजह के उसकी मां उसकी पिटाई करती थी। वह मोबाइल पर अक्सर गेम और इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहता था, जिससे उसकी मां हमेशा नाराज रहती थी। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक मंगलवार देर रात तक साधना कि हत्या के आरोपी नाबालिक बेटे से पूछताछ की गई। आरोपी बेटे ने कहा कि शनिवार को मां के दस हजार रूपये कहीं गायब हो गए थे। तलाशने में नहीं मिले तो उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी गई । इस बात से वह काफी गुस्से में और नराज भी था।

दोस्तों के साथ घर में देखी थी मूवी 

रविवार रात आरोपी ने एक दोस्त को बुलाया। उससे कहा मां बाहर गई है अकेले डर लग रहा है। दोनों ने रात में लैपटॉप पर फिल्म देखी। इसके बाद चिप्स और कोल्डड्रिंक पी। वहीं सोमवार रात दूसरे दोस्त को बुलाया। इसी दौरान उसने अपने दोस्त से कहा कि मां घर पर नहीं है, अपनी मां से कहकर हम लोगों का खाना बनवा दो। आदर्श का घर कुछ दूर पर था, इसलिए उसने खाना बनवा लिया। फिर देर शाम को आरोपी उसके घर गया। दोनों वहां से खाना लेकर वापस आए। फिर बहन को खाना खिलाया। उसे दूसरे कमरे में सोने के लिए भेज दिया। फिर दोनों देर रात तक मूवी देखते रहे।

इस दौरान आदर्श ने उससे बदबू आने की बात कही तो आरोपी ने कहा कि पीछे के तलाब का पानी सड़ गया है। कई दिनों से इस तरह की बदबू आ रही है। इसके बाद रूम फ्रेशनर स्प्रे किया ओर दोनों फिल्म देखने लगे। मंगलवार की सुबह आदर्श अपने घर चला गया।

यह भी पढ़े- PUBG: वीडियो गेम की लत से एक नाबालिग बच्चे ने अपनी माँ को उतारा मौत के घाट

आरोपी ने पुलिस के सामने क़बूल किया कि वह रविवार को पूरे दिन घर में रहा। भाई- बहन दोनों दूसरे कमरे में थे। फिर शाम को आरोपी अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने चला गया। खेलने जाते समय 9 साल की छोटी बहन को मां की करीबी दोस्त सीमा के घर पहुंचा दिया था। वहां भी कहा कि मां बाहर गई है। सीमा ने आरोपी की छोटी बहन को खाना खिलाया। वहीं आरोपी ने अपने लिए देर रात को घर में रखे अंडे उबाले और चावल बनाकर खाए। सीमा ने बताया कि साधना के पति नवीन घर आने वाले थे। उनके मकान में ऊपर काम भी चल रहा था। रविवार को साधना नहीं आई तो लगा की काम मे व्यस्त होगी।

एक महीने से मोबाइल में रिचार्ज नहीं हुआ था :

आरोपी ने पुलिस के सामने क़बूल किया कि वह मोबाइल पर PUBG Game का नया संस्करण बैटल ग्राउंड गेम खेलता था। पढ़ाई कम करने के कारण अक्सर स्कूल से शिकायत आती थी। जिसके कारण नाराज होकर मां ने एक महीने से मोबाइल पर रिचार्ज नहीं करवाया था। इस संबंध में पिता से पुलिस ने पूछा तो वह भी आरोपी के मोबाइल पर गेम व इंस्टाग्राम की एक्टिविटी के बारे में जानते थे। पिता ने पुलिस को बताया कि स्कूल से भी कई बार शिकायत आती रहती थी। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

आरोपी को बुधवार शाम को बाल न्यायलय में पेश किया गया। जहां से उसे बाल सुधार गृह मोहन रोड भेजा गया। इसके पहले वह थाने में रहा। थाने में इसने कई लोगों से बातचीत भी की। आरोपी ने पुलिसकर्मियों ने सामने कहा कि मुझे मालूम है कि फांसी होगी, लेकिन मैने जो किया वह ठीक किया। और यही नहीं आरोपी ने यह भी कहा कि ऐसा ख्याल उसे कई बार आया था, लेकिन कर नहीं सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here