स्कूलों और कॉलेजों के बाहर स्मैक बेचने वाले एक पैडलर को रायवाला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पैडलर के पास से पुलिस को 5.50 ग्राम स्मैक मिली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
सोमवार शाम को रायवाला थाना पुलिस की टीम हरिद्वार देहरादून हाईवे पर सत्यनारायण मंदिर के पास चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने रायवाला की ओर से आ रहे एक युवक को चेकिंग के लिए रोका।
थाना प्रभारी भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 5.50 ग्राम स्मैक बरामद हुए। गुमानीवाला के कैनाल रोड, गली नंबर 25 निवासी आरोपी रोहित ठाकुर उर्फ काकू के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़े- राम झूला: अनियंत्रित कार की टक्कर से दो बाइक सवार घायल
थाना प्रभारी भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से एनडीपीएस के तहत दो मुकदमे दर्ज है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि वह हरिद्वार के चंडी घाट पुल के पास से एक व्यक्ति से स्मैक खरीद कर लाया है। वह कई बार उस व्यक्ति से स्मैक खरीद चुका है। आरोपी ने बताया कि वह इसमें स्मैक की छोटी- छोटी पुड़िया बनाकर स्कूलों और कॉलेजों के बाहर छात्रों को बेचता है।