मुनी की रेती थाना क्षेत्र के रामझूला के पास एक अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक पर सवार सहारनपुर निवासी दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने 108 इमरजेंसी एंबुलेंस की मदद से युवकों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रविवार सुबह दो बाइक सवार युवक तपोवन से मुनिकीरेती की ओर जा रहे थे। ऋषिकेश- बद्रीनाथ हाईवे पर राम झूला के पास सामने से तेज गति से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों युवक बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़े- Uttarakhand Corona Update: प्रदेश में मिले 52 नए केस, देहरादून में फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना
मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी बाइक सवार अनुज पुत्र गुलशन गुप्ता और रितिक पुत्र राजू को 108 इमरजेंसी एंबुलेंस से एसपीएस राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया घायलों का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।