220A459E BAD2 4E3F AEA5 E0795B873933
220A459E BAD2 4E3F AEA5 E0795B873933

उत्तराखंड के रामनगर में बड़ा हादसा हो गया है। रामनगर के ढेला नदी के रास्ते में सुबह पर्यटकों से भरी कार तेज बहाव में बह गई। कार में सवार दस लोगों में नौ की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज रामनगर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है। पर्यटक पंजाब के पटियाला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस व अग्निशमन दल मौके पर मौजूद है। वही कुमाऊं रेंज के डीआईजी आनंद भरन ने इस हादसे को लेकर बताया है कि यह हादसा आज सुबह हुआ है। भारी बारिश की वजह से नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया था, जिसमे एक कार के गिरने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

बता दें कि एक इनोवा कार में सवार दस पर्यटक जो ढेला रामनगर स्थित रिसॉर्ट में प्रवास कर वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि सुबह 5:45 के आसपास पर्यटक ढेला नदी के रास्ते पर पहुंचे ही थे कि नदी में आए तेज बहाव के चलते उनकी कार नदी मे बह गई। कार मे सवार चार पर्यटकों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया हैं। एक युवती नाजिया उम्र 22 वर्ष को घायल अवस्था में अस्पताल भेज दिया गया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा है कि कार में अभी पांच लोगों के शव हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। कार को नदी से निकालने के लिए क्रेन को मौके पर बुला लिया गया है। मृतकों में तीन युवक व छह महिलाएं बताई जा रही हैं।

यह भी पढ़े- अग्नीपथ भर्ती योजाना: उत्तराखंड में कोटद्वार सहित इन शहरों में भर्ती रैली

घायल युवती नाजिया का अस्पताल में इलाज चल रहा है, अभी वह सदमे में है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास मे जुटी हुई हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पर्यटक पटियाला पंजाब के रहने वाले हैं, जो ढेला के रिसॉर्ट में आए हुए थे। और सुबह अपने घर वापस लौट रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here