रामनगर: पेट्रोल पंप पर आए 3 युवकों ने बोटल में पेट्रोल देने से मना करने पर पेट्रोल पंप के सेल्समेन को पीट दिया। पीटे जाने की वजह से पंप के सभी सेल्समेन बृहस्पतिवार को हड़ताल पर बैठ गए। पंप मालिक ने एसडीएम की सहायता से हड़ताल खत्म कराई। पुलिस ने पंप मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
रामनगर थाना क्षेत्र में शिवलालपुर चुंगी के पास सिंघल ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप पर बुधवार की शाम को बाइक पर 3 युवक बोतल में पेट्रोल लेने आए। पंप पर खड़े सेल्समेन मनोज त्यागी ने बोतल में पेट्रोल देने के लिए साफ मना कर दिया। इस पर बाइक सवार युवक भडक गए और सेल्समेन से बहस करने लगे। सेल्समेन की बात न मानने पर भी सेल्समेन ने उन युवकों की पंप के मैनेजर दीपक रावत से बात कराई। मैनेजर दीपक ने भी साफ शब्दों में बाइक सवार युवकों को मना कर दिया और कहा कि शासनादेश है कि बोतल में कोई भी ज्वलनशील तेल नही दिया जाएगा। मैनेजर की बात मानकर युवक वहां से चले गए। जाने के कुछ देर बाद ही वो युवक अपने साथ 10,12 लोगो के साथ पंप पर आ धमके।
यह भी पढ़े- ऋषिकेश: स्कूली छात्र पर ईंट और डंडों से किया हमला, लोगो ने एक आरोपी को पकड़ा
मनोज ने बताया कि उस समय वह पंप के ऑफिस में बैठकर कुछ काम कर रहा था। आरोपी युवकों ने मनोज से ऑफिस में बहस बाजी की और उसे पकड़कर ऑफिस से बाहर ले आए। बाहर लाकर युवकों ने मनोज को बुरी तरह से पीटा। मनोज और पंप के दूसरे सेल्समेन ने मामले की शिकायत पुलिस में भी की। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई गंभीरता नही दिखाई। पुलिस द्वारा कंप्लेंट न सुनी जाने पर पंप के सभी सेल्समैनों ने बृहस्पतिवार की सुबह ही पंप में काम का बहिष्कार करके हड़ताल पर बैठ गए।
पंप स्वामी द्वारा एसडीएम से बात करने पर हड़ताल खत्म हुई
हड़ताल हो जाने पर रामनगर के सभी पेट्रोल पंप के मालिकों ने मिलकर एसडीएम गौरव चटवाल का घेराव किया और उनसे इस तरह की घटनाओं पर सुरक्षा मिलने की मांग करी। एसडीएम ने पंप मालिकों की शिकायत पर इस तरह की घटनाओं पर लगाम कसने और इस घटना पर उनकी सहायता करने का भरोसा दिलाया। एसडीएम के आश्वासन के बाद सभी सेल्समैनों और पंप स्वामियों ने आपस मे वार्तालाप किया और हड़ताल को खत्म किया। एसडीएम से मिलने वालों में अशोक कुमार, सुभाष चंद्र, आशू मित्तल, अनिल कुमार और असरेश सिंघल थे।
दूसरी ओर पंप मालिक की शिकायत पर कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 युवकों सैफ अली और दानिश निवासी बेड़ाझाल को हिरासत में ले लिया है। और आगे की जांच शुरू है। शिकायत सुनी जाने और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सभी सेल्समैन काम पर लौट आए और 12 बजे दोपहर से पंप पर कार्य सामान्य हुआ।