यूपी के आगरा में बिना अनुमति के सड़क पर तरबीह अदा करने पर पुलिस ने 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें गुड़ की मंडी स्थित इबादतगाह पर 2 अप्रैल को आयोजन किया गया था। जिसके चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। वहीं पुलिस का आरोप है कि सड़क पर नमाज पढ़ने के चलते यातायात में भी काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़े- कासगंज: डेढ़ वर्षीय शिशु की दूध पीते हुए अटकी निप्पल, हुई दर्दनाक मौत
बता दें कि बिना अनुमति मुकदमा इंस्पेक्टर एमएम गेट अवधेश कुमार अवस्थी की ओर से दर्ज कराया गया है। मुकदमे के अनुसार एक अप्रैल को अनुमति प्रदान की गई थी। अनुमति के साथ ही उसी पत्र में पालन कराने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए थे। आयोजकों द्वारा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए काफी भीड़ एकत्रित की गई। सड़क पर बैठाकर दो अप्रैल को तराबीह कराई गई थी। इससे यातायात अवरुद्ध हो गया था। जिसे लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने जमकर विरोध किया था। मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने आधी सड़क खाली कराई थी।