श्रावण मास की कांवड़ यात्रा से यातायात बाधित हो रखा है। इसी कारण गरुड़ चट्टी के पास नीलकंठ रोड पर 3 लोग सवार स्कूटी खाई में गिरी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने घायलों को खाई से निकालकर लक्ष्मण झूला राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
रविन्द्र सिंह, शिवम, और विक्रम सैनी निवासी पेपर मिल रोड, हिम्मत नगर, कोतवाली सिटी सहारनपुर, साथ मिलकर नीलकंठ मार्ग पर घूमने के लिए गए थे। गुरुवार की सुबह नीलकंठ की ओर से आ रहे एक मैक्स चालक ने खाई में स्कूटी गिरी देखी। उसने तत्काल नीलकंठ मेले में ड्यूटी कर रही पुलिस को सूचना दी कि नीलकंठ रोड पर गरुड़ चट्टी के बैरियर के करीब 1 किलोमीटर दूर एक स्कूटी खाई में गिरी हुई है और उसके पास ही 3 लोग भी घायल अवस्था मे पड़े हैं।
सूचना मिलते ही सेक्टर प्रभारी मणि भूषण तत्काल अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि खाई में 50 मीटर नीचे स्कूटी के पास 3 लोग घायल अवस्था में मिले। घायलों को फौरन खाई से निकाला गया। उसके बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को लक्ष्मण झूला राजकीय चिकित्सालय पहुँचाया गया। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। साथ ही उनके परिवार वालों को भी सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े- काशीपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से कार दुर्घटनाग्रस्त, कार सवार डॉक्टर की मौत
यात्रा के दौरान मार्ग डाइवर्ट किए हुए हैं। ऐसे में यातायात प्रभावित हुआ है। आने जाने के मार्गो में सावधानी बरतनी जरूरी है। मार्ग डाइवर्ट होने के कारण अस्थायी मार्गो पर ट्रैफिक काफी बढ़ गया है। दुर्घटनाओं की संभावना काफी बढ़ गई है। दूसरी ओर बारिश की वजह से भी मार्गो में आवागमन काफी मुश्किल हो गया था। लोगो को संदेश दिया गया है की 2 पहिया वाहन से दुर्गम स्थानों की ओर कम जाएं। और कुछ दिनों के लिए आवश्यक न हो तो यात्रा न करें।