4E34F564 AD5D 49B8 B3F3 3DE653A883BE
4E34F564 AD5D 49B8 B3F3 3DE653A883BE

उत्तराखंड के ऋषिकेश(Rishikesh Accident) से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन कर लौट रहे कांवड़ यात्रियों से भरी एक ओवरलोडिंग बस मुनिकीरेती के खारा स्रोत के समीप दुर्घटनाग्रस्त(Rishikesh Accident) हो गई। इस दुर्घटना की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि 51 यात्री घायल हो गए। 58 सीटर वाली इस बस में करीब 65 यात्री सवार थे। गंभीर रूप से घायल 10 यात्रियों को AIIMS ऋषिकेश में रेफर किया गया है।

यह दुर्घटना गुरुवार 28 जुलाई सायं करीब पांच बजे हुई। पुलिस के अनुसार, बलिया उत्तर प्रदेश से करीब 65 यात्री एक स्लीपर बस में सवार होकर नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन के लिए आए हुए थे। मुनिकीरेती के खारास्रोत स्थित पार्किंग में बस खड़ी कर से सभी यात्री पैदल व अन्य वाहनों से नीलकंठ मंदिर के दर्शन के लिए गए थे।

यह भी पढ़े- Mass Hysteria: स्कूल में चीखने-चिल्लाने के बाद बेहोश हुईं छात्राएं

नीलकंठ में दर्शन करने के बाद सभी यात्री वापिस लौटने के लिए निकले। खरास्रोत पार्किंग से बस में सवार होकर हरिद्वार के लिए वह सभी रवाना हुए थे। पार्किंग से कुछ आगे ब्रह्मानंद तिराहे की ढलान पर अनियंत्रित बस पहले एक पोल से जा टकराई, जिसके बाद पहाड़ी से टकरा कर बस सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। हालांकि इसकी तकनीकी जांच करने के बाद ही असली वजह सामने आ पाएगी।

बस पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तथा SDRF की टीम ने पहले तो स्थानीय नागरिकों के साथ बस में सवार यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को 108 आपात सेवा तथा विक्रम-टेंपो के माध्यम से एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया। जहां अगरसंडा बलिया उत्तर प्रदेश निवासी 50 वर्षीय इंदु देवी पत्नी भरत निवासी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दुर्घटना में 51 यात्रियों को चोटें आई हैं। जिनमें से गंभीर रूप से घायल हुए 10 यात्रियों को AIIMS ऋषिकेश भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here