7506F664 0402 4188 B38B 0F23236A22AA
7506F664 0402 4188 B38B 0F23236A22AA

उत्तराखंड के ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के फूल चट्टी के पास राजस्थान निवासी एक सेना का जवान (उम्र 25 वर्षीय) गंगा में आज मंगलवार को नहाते समय बह गया। सूचना पर पहुंची SDRF की टीम ने गंगा में सर्च अभियान चलाया। काफी मशक्कत करने के बाद 2 किलोमीटर आगे से युवक का शव एक टापू से बरामद किया गया।

लक्ष्मण झूला पुलिस ने कहा राजस्थान से 6 लोगों का समूह ऋषिकेश घूमने के लिए आया हुआ था। दल के सभी लोग फूल चट्टी के पास घूमने गए हुए थे। वहां सभी गंगा में स्नान करने लगे। और जवान नितुल नदी की तेज बहाव में बहने लगा। जवान नितुल को गंगा में बहते देख उसके साथियों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की परन्तु उनके हाथ कामयाबी नहीं लगी।

यह भी पढ़े- Haridwar News: मासूम बच्चों के साथ 2 माह से थानें के चक्कर काट रहा युवक, जाने क्या है पूरा मामला

देखते ही देखते सेना का जवान नितुल तेज बहाव में आंखों से ओझल हो गया। इसकी सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के रेस्क्यू के लिए SDRF को सूचना दी। SDRF की टीम ने फूल चट्टी के पास गंगा की उफनती लहरों के बीच ही सर्च अभियान शुरू किया। SDRF इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने कहा की गंगा में डूबे हुए युवक का शव घटना स्थल से 2 किलोमीटर आगे नीम बीच के पास एक टापू से बरामद कर लिया गया है।

तीर्थ यात्रियों का सैलाब: चार धाम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड

देवस्थल उत्तराखंड में चार धाम यात्रा करने का सपना हर जनमानस के दिल मे रहता है। हर साल यहाँ लाखो की संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ भारत के कोने कोने से आती है। मानसून से पहले चारधाम यात्रा में इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। अभी भी तीर्थयात्रियों के आने का क्रम जारी है। चार जुलाई तक 25 लाख 53 हजार 455 तीर्थयात्रि धामों में दर्शन कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here