ऋषिकेश: लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने गंगा घाट पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले उत्तर प्रदेश और हरियाणा के छह पर्यटकों को सबक़ सिखाया। पुलिस ने पहले सभी पर्यटकों से घाट की सफाई करवाई। साथ ही तीर्थनगरी की मर्यादा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इसके बाद पर्यटकों का चालान करके छोड़ दिया गया।
शनिवार को ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला थाना पुलिस गंगा घाटों पर गश्त कर रही थी। इस दौरान राधेश्याम घाट पर छह पर्यटक शराब के नशे में हुड़दंग मचाते नज़र आए। पुलिस ने युवकों को सबक सिखाने के लिए उनसे घाट और आसपास बिखरा कूड़ा उठवाया। इसके बाद पुलिस युवकों को थाने में लेकर आई। यहाँ सभी युवकों को गंगा को स्वच्छ रखने और तीर्थनगरी की मर्यादा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़े- उखीमठ: सेना के दो जवान 15 दिन से लापता
लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर ने बताया की युवकों की पहचान उत्तर प्रदेश शामली निवासी हिमांशु, एलन, अभिषेक, आशीष और हरियाणा के नूरपुर निवासी मोहित कुमार व सोमबीर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सभी युवकों का चालान करने के बाद छोड़ दिया गया।