ऋषिकेश के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 12वीं में पढ़ने वाले छात्र पर कुछ युवकों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। स्कूल के अन्य छात्रों के आने पर हमलावर वहाँ से भाग गए। जिसके बाद घायल छात्र को अस्पताल पहुँचाया गया। हमलावरों में से लोगो ने एक को पकड़ लिया, और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
भारत विहार, ऋषिकेश निवासी 17 साल का उमेद अली आवास विकास कॉलोनी में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं का छात्र है। गुरुवार को स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद उमेद अपने घर की ओर वापस लौट रहा था। तभी अचानक स्टेडिया फैक्ट्री के पास कुछ 10 से 12 हमलावर युवकों ने छात्र पर ईंट और डंडों से हमला कर दिया। हमले में छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। आस- पास देख रहे लोगो ने बीच बचाव कर छात्र को बचाने की कोशिश भी की। तभी स्कूल के अन्य छात्र भी उसी स्थान पर पहुंच गए। दूसरे छात्रों को आता देख हमलावार मौके से भागने लगे। स्थानीय लोगो ने उनमे से एक हमलावर को दबोच लिया है। हमलावर छात्रों ने डंडे से इतनी जोर से वार किए थे कि उमेद के सिर पर गंभीर चोट आई है। अन्य छात्रों ने उमेद को घायल अवस्था मे देख तत्काल राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती किया। जहां अभी भी उमेद का उपचार चल रहा है। उमेद की हालत काफी गंभीर बताई गई है।
यह भी पढ़े- 4141 नंबर प्लेट की जगह लिखा था ‘पापा’, उत्तराखंड पुलिस ने थाने बुलाकर काटा चालान
हमलावार युवकों में से पकड़ा गया युवक के खिलाफ स्कूल के अन्य छात्रों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने हमलावार युवक को हिरासत में ले लिया है। अस्पताल में जब पुलिस ने घायल छात्र से जानकारी ली तो पता चला कि उन हमलावारों में से कुछ हमलावार उसके ही मोहल्ले के थे। मोहल्ले में ही कुछ टाइम पहले भी किसी बात पर उमेद की उन युवको से बहस हुई थी। लेकिन बाद में उन सबके बीच सब कुछ नार्मल हो गया था। और न ही कभी दुबारा कोई विवाद हुआ। गुरुवार को अचानक ही उन युवकों ने उमेद पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने भी उमेद की शिकायत दर्ज कर ली है और हमलावार युवकों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे कहा।