Neha Kakkar संग तलाक की खबरों को लेकर रोहनप्रीत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- “इंसान झूठे रिश्ते का..”

Neha Kakkar Rohanpreet Singh : मशहूर सिंगर नेहा कक्कर इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी और तलाक की खबरों को लेकर हैडलाइन में बनी हुई है. आए दिन उनकी प्रेगनेंसी और तलाक से संबंधित कोई ना कोई खबर छपती रहती है. जिससे अब नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह तंग आ चुके. इन सब खबरों पर विराम लगाने के लिए नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह सामने आए और उन्होंने नेहा कक्कड़ के साथ अपने तलाक और उनकी प्रेगनेंसी को लेकर अपनी बातें मीडिया के सामने रखी.

इन सब अफवाहों पर रोहनप्रीत सिंह ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए अपनी सफाई दी. उन्होंने इस इंटरव्यू के जरिए इन सब बातों पर पूर्ण विराम लगा दिया और सारी बातें मीडिया के सामने रखी.

नेहा कक्कड़ संग तलाक पर रोहनप्रीत सिंह ने कहा-

रोहनप्रीत सिंह ने अपनी और नेहा कक्कर की तलाक की खबरे को लेकर कहा कि, “लोग ऐसी खबरें बस व्यूज पाने के लिए फैला देते हैं. उन्होंने कहा कि लोग आजकल व्यूज पाने के लिए कुछ भी करते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि, “जो लोग ऐसी झूठी खबरें फैलाते हैं उन्हें लगता है कि यह सब कर कर उन्हें व्यूज मिलेगा. यह लोग जानबूझकर नेगेटिव और गलत बातें लिखते हैं उन्हें लगता है कि लोगों को इन्हीं सब बातों में दिलचस्पी रहती है.”

रोहनप्रीत सिंह ने आगे कहा कि, शायद इन लोगों को यह झूठी खबरें फैला कर खुशी मिलती है. लेकिन इन लोगों को असली खुशी के बारे में पता नहीं है. यह लोग जिनके बारे में लिख रहे हैं उनको इन सब चीजों से फर्क नहीं पादना चाहिए.

रिश्ते के झूठे दिखावे पर भी रोहनप्रीत सिंह ने दिया जवाब-

आपको बता दे कि इससे पहले रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ के ऊपर यह आरोप लगा था कि यह लोग अपने रिश्ते का झूठा दिखावा करते है. इस आरोप पर भी रोहनप्रीत सिंह ने सफाई देते हुए कहा था कि, “अगर कोई भी इंसान झूठे रिश्ते का दिखावा करेगा, तो वह रिश्ता लंबे समय तक टिक नहीं पाएगा.”

इन आरोपों पर जवाब देते हुए रोहनप्रीत सिंह ने यह भी कहा था कि, “आपको एक प्लेट में दो चीज मिलेगी. एक नेगेटिव और एक पॉजिटिव. अब आपको यह डिसीजन लेना पड़ेगा कि आप कौन सी चीज उठाओगे. पॉजिटिव उठाओगे तो सब ठीक लगेगा वही नेगेटिव उठाओगे तो सब गलत लगेगा.”

नेहा कक्कड़ के शादी से पहले प्रेग्नेंट की भी उड़ी थी अफवाह

आपको बता दे कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी साल 2020 में हुई थी. इनकी शादी को अब 4 साल बीत चुके हैं. यह दोनों ‘ख्याल रखा कर’ गाने के सूट के दौरान मिले थे. आपको बता दे कि इस गाने के सूट दौरान नेहा की एक फोटो वायरल हुई थी, जो बेबी बंप वाली थी. इस फोटो को देखकर लोगों ने यह क्यास लगाया था कि नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट है.

इस अपवाह पर भी जवाब देते हुए रोहनप्रीत सिंह ने कहा था कि, हम ‘ख्याल रखया कर’ गाने के सूट के दौरान नहीं बल्कि ‘नेहू द व्याह’ के गाने के सूट के दौरान मिले थे. इस गाने को लेकर लोगों ने यह अफवाह फैलाया की यह हमारा प्री वेडिंग शूट है लेकिन यह खबर भी झूठी थी.

रोहनप्रीत सिंह ने इन सब अफवाहों को लेकर आगे कहा कि, “ठीक है लाइफ है मस्ती होनी चाहिए। बॉलीवुड सितारों को लेकर कुछ ना कुछ बातें होती रहती है. लेकिन तीन-चार साल से यह हमारे साथ कुछ ज्यादा ही हो रहा है. लोग हमें लिखकर थोड़े ही देंगे की कोई प्रेग्नेंट है या नहीं.”

Leave a Comment