2CE783B7 7E27 4888 B7F0 B4A541DB8587
2CE783B7 7E27 4888 B7F0 B4A541DB8587

बिजनौर: बीते कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर थूक लगाकर रोटी बनाने के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। पुलिस इन पर लगातार कार्यवाही भी कर रही है मगर न तो वीडियो रुक पा रहे हैं और न ही थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले। अब मेरठ के बाद उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले में भी थूककर रोटी बनाने का मामला सामने आया है। थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल भी हुआ है जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है व आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठ रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है व उससे पूछताछ जारी है।

यह मामला बिजनौर के जाकिर सदाबहार होटल का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी अरमान को हिरासत में लेकर चालान कर दिया। वहीं होटल के मालिक ने कारीगर द्वारा रोटी पर थूकने से मना कर दिया है। उन्होंने बताया कि कारीगर का रोटी बनाने का स्टाइल ही ऐसा है कि जिससे थूकने का आभास होता है। उन्होंने कारीगर पर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह होटल को नुकसान पहुंचाने की एक साजिश है और कुछ नहीं।

यह भी पढ़े- पीलीभीत: रातों रात कारोड़पति बन गया युवक, जाने कैसे हुआ ये करिश्मा

इससे पहले भी आ चुके हैं थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले:
थूककर रोटी बनाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार को इसके लिए एक कठिन कानूनी ढांचा तैयार करना चाहिए ताकि इस तरह के घिनौने कामों की रफ्तार में रुकावट आए। इससे पहले उत्तरप्रदेश के ही मेरठ से इस तरह का एक और मामला सामने आया था। जिसमें रोटी बनाने वाला तंदूरी रोटी को थूक लगाकर बना रहा था। वह वीडियो भी इसी तरह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। व उसे देखकर लोगों में बाहर के खाने के प्रति काफी असुरक्षा का भाव भी आया। अगर इन मामलों पर लगाम नहीं लगी तो लोग बाहर का खाना खाने से कतराएंगे। ऐसे में पुलिस को बेहद सजग रहने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here