BD868A43 BFC6 4B59 9B44 8A554F3DFD35
BD868A43 BFC6 4B59 9B44 8A554F3DFD35

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने वेतन स्तर 2, 3, 5 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आपको बताते चलें कि रेलवे बोर्ड ने वेतन स्तर 2, 3, 5 के फेज 1 के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए थे, अब रेलवे बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी के लिए चल रही परीक्षा के फेज 2nd के लिए भी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 के लिए रेलवे बोर्ड ने लेवल 2, 3, 5 के के लिए फेज सेकंड (phase- 2) की  परीक्षा 12 जून से 17 जून तक आयोजित कराने की घोषणा की है। सभी विद्यार्थी जो आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 की लेवल 2, 3,  5 के फेज 2 की परीक्षा देंगे, वह अपनी एग्जाम डेट तथा एग्जाम सिटी चेक कर सकते हैं, रेलवे बोर्ड ने यह जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

यह भी पढ़े- UP board result 2022: 10वीं और 12वीं का परिणाम अगले सप्ताह

कैसे चेक करें एडमिट कार्ड, एग्जाम डेट, अथवा एग्जाम सिटी?

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 (rrb ntpc cbt 2)  के फेज 2 (Phase- 2) के लिए आप एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि (exam date) से 4 दिन पहले डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपनी एग्जाम डेट, अथवा एग्जाम सिटी, या एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा दी गई इस लिंक पर क्लिक करें। https://dc4-g22.digialm.com/EForms/configuredHtml/2667/68658/login.html

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपना पंजीकरण नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके, पासवर्ड के तौर पर या पासवर्ड के स्थान पर अपनी जन्मतिथि (date of birth) दर्ज करें। उसके बाद आपको नीचे एक लॉगइन (Login) का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें। उसके बाद आपकी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएंगे। आप वहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here