DC4D0957 5F98 4711 9A8B CC49A75AE6BF
DC4D0957 5F98 4711 9A8B CC49A75AE6BF

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल का शटरिंग पलटने से दो मजदूरों की दबने से मौत हो गई है। जबकि 6 मजदूर घायल हो गए। मामले की सूचना मिलते ही DDRF, SDRF, फायर सर्विस एवं पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। जिसके बाद सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जब यह हादसा हुआ तो उस वक्त मौके पर करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे।

यह भी पढ़े- रुद्रप्रयाग: 100 मीटर गहरी खाई में गिरा युवक

इसके साथ ही पुलिस द्वारा मामले में जांच करने के बाद एनएच लोनिवि और कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। यह हादसा बारिश के कारण नहीं हुआ है।

राज्य में कई सड़कें व रास्ते ठप

आधिकारिक डेटा के अनुसार, पूरे उत्तराखंड राज्य में 8 स्टेट हाईवे समेत कुल 88 रास्ते अब भी बंद पड़े हुए हैं। जो पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के कारण बाधित हो गए थे। इनमें खास तौर पर वह सड़कें हैं, जो गांवों को शहरी क्षेत्रों से जोड़ती हैं। उत्तरकाशी ज़िले में भी पिछले 8 दिनों से चार ग्रामीण सड़कें बन्द हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here