3BBEE044 A43D 4E6B 9B0B A5A92DCA7E8F
3BBEE044 A43D 4E6B 9B0B A5A92DCA7E8F

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग(Rudraprayag) में मानसून सीजन में बारिश के बाद भूस्खलन होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। केदारनाथ और बद्रीनाथ हाईवे के अलावा जगह-जगह लिंक रोड पर भी लगातार भूस्खलन हो रहा है। जहां हाईवे को तो आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। वहीं लिंक सड़कों को खोलने में अभी कई दिन का समय लग सकता है। मयाली-टिहरी मोटरमार्ग पर पांच दिनों बाद भी आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। यह मोटरमार्ग अमकोटी बाजार के निकट पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, वर्तमान समय में जिले में एक दर्जन मोटरमार्ग बंद हो गए हैं। जिस कारण ग्रामीणों को काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं।

एक दर्जन मोटरमार्ग बंद:

वहीं वर्तमान समय में जिले में एक दर्जन मोटरमार्ग बंद हैं। जिसकी वजह से ग्रामीणों की काफी दिक्कतें बढ़ गईं हैं। मयाली-घनसाली मोटरमार्ग जनपद के जखोली विकासखण्ड के कई गांवों वालों का जीने का सहारा है, लेकिन यह मोटरमार्ग पिछले पांच दिनों से अमकोटी बाजार के निकट पर बंद पड़ा हुआ है। यहां पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में आने से मोटरपुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। यह मोटरमार्ग अभी भी नहीं खुल पाया है। बताया जा रहा है कि यहां पर मार्ग को खोलने में कम से कम एक माह का समय लगेगा।

मोटरमार्ग बंद होने से नहीं आ पा रहे तीर्थयात्री:

बता दें कि मोटरमार्ग बंद होने से क्षेत्र के कई गांवों की आवजाही और दिनचर्या काफी प्रभावित हो गई है। लोगों को इन दिनों आधे रास्ते का ही सफर करना पड़ रहा है। जबकि यमुनोत्री से आने वाले तीर्थयात्री भी इस मोटरमार्ग से नहीं आ पा रहे हैं। इसकी वजह से जखोली क्षेत्र के रहने वाले लोगों का रोजगार भी प्रभावित हो रहा है। चिरबिटिया, फतेड़ू, बुढ़ना, पालाकुराली सहित अन्य क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री पहुंचाने में भी ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा जिले में एक दर्जन लिंक रोड भी भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं। लिंक रोडों के खुलने में भी कई दिन का समय लग रहा है।

यह भी पढ़े- ऊखीमठ: बंदरों के झुंड ने किया महिला पर हमला

जानें कौन से मोटरमार्ग बंद हैं:

बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन होते ही मशीनों से मलबे को लगातार हटाया जा रहा है, लेकिन लिंक रोड़े कई दिनों तक बंद रह रही हैं। बारिश के कारण सारी-बिजराकोट, सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण, गुप्तकाशी-कालीमठ-कोटमा-चैमासी, मक्कू-पल्द्वाड़ी-भीरी, नागजगई-फेगू-टिमरिया, ममणी-जखोली-बच्छवाड़, बेसिक पाठशाला डुंगरा से ग्राम सभा डुंगरा, खिर्सू-खेड़ाखाल-कांडई-खांकरा, बांसबाड़ा-किरोदी-जलई-गैर-कंडारा, कंडारा-धौला-कन्यास मोटरमार्ग सहित अन्य मार्ग भी बंद पड़े हैं। मोटरमार्ग बंद होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here