DAD1B26B 8ED1 416B A5CC D2A0A43BB593
DAD1B26B 8ED1 416B A5CC D2A0A43BB593

उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले से बड़ी खबर सामने आई है। रुद्रप्रयाग के बर्स गांव से जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को बुधवार दोपहर क़रीब 03 बजकर 40 मिनट पर सूचना प्राप्त हुई कि गाँव में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 आंकी गई।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में राहत एवं बचाव कार्य के लिए, स्टेजिंग एरिया कमांडर अपर्णा ढौंडियाल के नेतृत्व में गुलाबराय में स्टेजिंग एरिया तैयार किया गया तथा घटना स्थल के लिए राहत एवं बचाव दल को रवाना किया गया।

यह भी पढ़े- ब्यासी: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार खाई में गिरी, एक तीर्थयात्री की मौत, तीन घायल

बर्स गांव में 200 लोग रहने वाले हैं जिसमें भूकंप के कारण 20 लोग घायल हुए हैं। तथा 4 घर ध्वस्त हुए हैं। और 10 मवेशी घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू कर सभी घायलों का उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here