उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले से बड़ी खबर सामने आई है। रुद्रप्रयाग के बर्स गांव से जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को बुधवार दोपहर क़रीब 03 बजकर 40 मिनट पर सूचना प्राप्त हुई कि गाँव में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 आंकी गई।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में राहत एवं बचाव कार्य के लिए, स्टेजिंग एरिया कमांडर अपर्णा ढौंडियाल के नेतृत्व में गुलाबराय में स्टेजिंग एरिया तैयार किया गया तथा घटना स्थल के लिए राहत एवं बचाव दल को रवाना किया गया।
यह भी पढ़े- ब्यासी: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार खाई में गिरी, एक तीर्थयात्री की मौत, तीन घायल
बर्स गांव में 200 लोग रहने वाले हैं जिसमें भूकंप के कारण 20 लोग घायल हुए हैं। तथा 4 घर ध्वस्त हुए हैं। और 10 मवेशी घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू कर सभी घायलों का उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया।