CCB0A4B2 C023 4217 8E52 5B93DAE04FB7
CCB0A4B2 C023 4217 8E52 5B93DAE04FB7

एसआईटी जांच में बीएड की डिग्री फर्जी पाए जाने पर रुद्रप्रयाग जिले में तैनात सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट ने निलंबन आदेश जारी करते हुए शिक्षक को फिलहाल खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अगस्त्यमुनि से संबद्ध कर दिया है।

उन्होंने मामले की जांच के लिए बीईओ(Block Educational Officer) को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए है।

अपर निदेशक गढ़वाल मंडल बिष्ट ने बताया की रुद्रप्रयाग जिले के राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार में तैनात सहायक अध्यापक गुलाब सिंह ने नियुक्ति के वक्त चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की बीएड डिग्री प्रस्तुत की थी।

यह भी पढ़े- रूद्रप्रयाग: भूकंप के झटके से चार मकान क्षतिग्रस्त, 20 लोग घायल

एसआईटी जांच में यह डिग्री फर्जी पाई गई। अपर निदेशक ने बताया की आरोपी शिक्षक के खिलाफ अगस्त्यमुनि थाने में भी रिपोर्ट दर्ज है। विभागीय जांच में भी आरोप सही पाया जाता है तो शिक्षक की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here