9CFD91A1 84E4 4F39 84ED CF6C45C6AA69
9CFD91A1 84E4 4F39 84ED CF6C45C6AA69

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मुख्यालय स्थित बद्रीनाथ हाईवे पर पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर आगे पहाड़ी से एक शख्स गहरी खाई में गिर गया। आसपास के लोगों ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर SDRF, DDRF, जल पुलिस की टीमों के साथ मिलकर रेस्क्यू शुरू किया।

यह पूरी घटना के आधे घंटे बाद रेस्क्यू पूरा हो सका। जिसके बाद व्यक्ति की पहचान 32 वर्षीय लक्ष्मण निवासी नेपाल के रूप में हुई है। और चमत्कार की बात यह है की 100 मीटर गहरी खाई में गिरने के बाद भी उसकी हालत खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़े- कोटद्वार: गुलदार ने महिला को बनाया अपना निवाला

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार, 19 जुलाई को सुबह साढ़े 11 बजे लक्ष्मण पास में निकले जल स्रोत से पानी लेने गया था। जहां सड़क किनारे उसका पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा। नीचे गिरने के बाद चट्टान से टकराते हुए लक्ष्मण सीधे अलकनंदा नदी के किनारे पर जा गिरा।

वहीं इस मामले में कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने भी बताया कि 32 वर्षीय लक्ष्मण यहां पास में ही पानी लेने गया हुआ था। तभी अचानक पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लक्ष्मण ट्रक में कंडक्टरी का काम करता है। घायल लक्ष्मण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और डॉक्टरों के मुताबिक, शख्स की हालत खतरे से बाहर है।

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे: निर्माणाधीन पुल के टूटने से आधा दर्जन तक मजदूर घायल

उत्तराखंड के ऋृषिकेश- बद्रीनाथ राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से 6 किमी की दूरी पर नरकोटा के पास बन रहा निर्माणाधीन पुल टूट गया। इस हादसे की चपेट में आकर आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए है। अभी तक 6 लोगों को निकालकर जिला अस्पताल पहुचाया गया है। अभी भी 4 से 5 मजदूर सैटरिंग के नीचे दबे हुए है। पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम सैटरिंग में दबे हुए मजदूरों को लगातार बाहर निकालने की कोशिश में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here