Rudrapur

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद में स्तिथ Rudrapur शहर में गुरुवार, 5 जनवरी की रात अचानक ट्रांजिट कैंप के कृष्णा कॉलोनी में घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिसके पश्चात एक बड़े विस्फोट के साथ गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर के फटने से 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। यह हादसा इतना बड़ा था कि जिस घर में सिलेंडर फटा उस घर के एक हिस्से की पूरी दीवार तक उड़ गई। इसके साथ ही उससे जुड़े हुए तीन-चार घर भी डैमेज हो गए।

इस घटना की खबर मिलते ही विधायक शिव अरोरा मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पूरी घटना का स्थलीय निरीक्षण किया और उसके पश्चात घायलों को जिला हॉस्पिटल में प्राथमिकता से उपचार दिए जाने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार जनों के लिए भोजन राशन और कपड़ों की व्यवस्था तथा रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जाए। वहीं, उन्होंने जिला प्रशासन को हादसे से पीड़ित परिवारों के नुकसान का जायजा लेकर परिवारों को आर्थिक सहायता के लिए शीघ्र रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े- Spa in Dehradun: स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 11 महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार

इस घटना की खबर लगते ही सांसद व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित लोगों की तत्काल मदद पहुँचाने के निर्देश दिए हैं।

लोहाघाट: मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग

लोहाघाट स्टेशन बाजार में बुधवार, 4 जनवरी दोपहर को मिठाई की दुकान में भीषण आग लगी। जिसके चलते टेशन बाजार में उस वक्त आग की लपटों को देख लोगो में अफरा तफरी का माहौल मच गया। इस खबर के लगते ही दमकल की गाड़ियां तुरन्त मौके के लिए रवाना हुई। जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here