303919A7 7B9B 40AA 9563 B737A789E1BB
303919A7 7B9B 40AA 9563 B737A789E1BB

संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव फंदे पर लटका मिला है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात युवती का शव परिजनों को सौंप दिया हैं। पुलिस कई आधारों पर जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया से यह आत्महत्या का मामला ही लग रहा है। फिर भी हत्या की आशंका को नकारने से पुलिस ने मना कर दिया है।

पुलिस के अनुसार रूद्रपुर में आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी निवासी अजय समद्दार ने ममता समद्दार से चार माह पूर्व ही प्रेमविवाह किया था। परिजनों के अनुसार ममता जाफरपुर के नजदीक स्थित शिवपुर गांव की निवास थी। ममता और अजय ने अपनी मर्जी से शादी की थी। शादी के पूर्व से ही अजय बेरोजगार है और अजय के पिता मजदूरी कर घर चलाते हैं। अजय के पिता ने बताया कि रविवार को अजय किसी काम की तलाश में बाहर गया हुआ था।

यह भी पढ़े- उत्तरकाशी: डोली के सहारे, 8 किमी पैदल चल कर बीमार को पहुँचाया अस्पताल

तकरीबन दो बजे दोपहर में ममता अपने कमरे में गई और कुछ समय बाद ममता को बुलाए जाने पर जब कोई जवाब नही मिला तो परिजन उसके कमरे में गए। जहां वह लोग पंखे पर डाले गए फंदे पर लटकी ममता को देखकर स्तब्ध रह गए। आनन-फानन में ममता को नीचे उतार कर अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने ममता के शव को कब्जे में लेकर घटना की सूचना ममता के परिजनों को दी।

पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम होने के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मौके पर ममता के परिजन भी उपस्थित रहे, मामले में अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नही दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभय सिंह जी ने बताया कि फिलहाल पुलिस को तहरीर नही सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here