अमरनाथ यात्रा: पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से दर्दनाक हादसा हो गया है। इस घटना में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है व आगे भी मौत का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। 15 लोगों की मौत हुई इस हादसे में करीब 40 लोग लापता भी हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक जब यह घटना हुई तब मौके पर 12 हजार यात्री मौजूद थे। हादसे के तुरन्त बाद फिलहाल के लिए अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। ITBP से मिली जानकारी के मुताबिक अमरनाथ गुफा से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर यह घटना हुई।
यह भी पढ़े- Accident in Himachal Pradesh: 200 मीटर नीचे खाई में गिरी बस, 12 से अधिक लोगों की मौत
शुक्रवार शाम को बादल फटने से भारी मात्रा में पानी नीचे बह कर आ गया। जो टेंट सिटी में प्रवेश कर गया जिससे सारे टेंट और लंगर तबाह हो गए और त्राहिमान मच गया।
रेसक्यू के लिए टीम रवाना:
ITBP के हवाले से पता चला है कि भारी बारिश के चलते बड़ी मात्रा में पानी नीचे आ गया है। इस वजह से तकरीबन 2 लंगर और 25 टेंट तबाह हो गए। ITBP के मुताबिक अब बारिश थम गई है और राहत कार्य तेजी से चल रहा है। ITBP के अलावा अन्य एजेंसियां भी राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
पी एम मोदी ने जताया शोक:
घटना बेहद ही दर्दनाक थी व अमरनाथ में अब भी खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग की दी हुई जानकारी के अनुसार आगे भी मौसम खराब रह सकता है। वहां से सभी श्रद्धालुओं को अब सुरक्षित निकाला जा रहा है इन सब के बीच इस भीषण घटना पर पी एम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई है, उन्होंने कहा कि श्री अमरनाथ गुफा बादल फटने से मैं व्यथित हूँ। शोक संतप्त परिवारों के लिए संवेदना। पी एम ने एलजी मनोज सिन्हा से बात की और और स्थिति का पूरा जायजा लिया। फिलहाल बचाव कार्य जारी है व एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।