Scholarship(छात्रवृत्ति) एक वित्तीय पुरस्कार(financial award) है जो छात्रों को उनकी शैक्षणिक(academic), एथलेटिक(athletic), कलात्मक(artistic) या अन्य उपलब्धियों के आधार पर दिया जाता है। यह शिक्षा की लागत को कवर करने में मदद करता है और इसे शैक्षणिक संस्थानों, निजी संगठनों या सरकारी एजेंसियों द्वारा प्रदान किया जा सकता है। यदि आपने भी इसके लिए आवेदन किया है तो क्या आपको पता है की Scholarship Kaise Check Kare? अगर नहीं, तो इस लेख में नीचे हम आपको विस्तार से बताने जा रहे है की मोबाइल से Scholarship Kaise Check Kare

Mobile Se Scholarship Kaise Check Kare

  • सबसे पहले ब्राउज़र को ओपन करें और योजना की ऑफिसियल वेबसाइट का यह लिंक- “pfms.nic.in” लिखकर सर्च करें।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा। जहां से आपको “Know Your Payments” के ऑप्शंस पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा और यहां आपको बैंक का नाम और अकाउंट नंबर नंबर भरना है जो की आपने scholarship का फॉर्म भरते हुए दर्ज किया होगा।
  • नीचे आपको एक और बार खाता नंबर भरने के लिए कहा जाएगा। इस प्रक्रिया को निपटा के “Confirm” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • इतना सब कर लेने के बाद, आपकी स्कालरशिप का विवरण SMS द्वारा आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

फेगू: माँ दुर्गा की देवरा यात्रा हुई प्रारंभ

केदारनाथ मंदिर: उत्तर दिशा से महादेव का निमंत्रण आया है

Surkanda Devi: दिव्य सुरकंडा धाम 🌼

रेतस कुंड: केदारनाथ धाम का रहस्यमय कुंड

अलग- अलग राज्य के Scholarship चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट-

Rajasthan
Haryana
Chhattisgarh
Jharkhand

Umang App Se Scholarship Kaise Check Kare?

  • Umang की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • Create Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपके आगे नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा। जहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सहीं से भर दे। उसके बाद आपको Login ID और Password मिल जाएगा।
  • पोर्टल पर दिए गए Login ID और Password से Login करें।
  • Login कर लेने के बाद, वहां मौजूद Search Bar में PFMS लिख कर सर्च करें।
  • अपने Bank Account की जानकारी दर्ज करें।
  • Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और आपकी Scholarship Payment का स्टेटस ओपन हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here