सोशल मीडिया पर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो बेंगलुरु के नामी स्कूल बिशप कॉटन गर्ल्स के सामने का है। जहां बीच सड़क पर स्कूल की कुछ छात्राएं आपस में भिड़ गईं। स्कूली यूनिफॉर्म में लड़ती हुई इन छात्राओं का वीडियो आसपास मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। और इसके साथ ही उसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। जिसके बाद से इस मारपीट के वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है।
दरअसल बेंगलुरु के मशहूर बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल की छात्राओं के दो गुटों के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते लड़कियों के दोनों गुटों के बीच सड़क पर लड़ाई शुरू हो गई। स्कूली यूनिफॉर्म में छात्राएं एक-दूसरे के बाल खींचते हुई और हिंसक रूप से मारपीट करती हुई नजर आईं। हालांकि, लड़ाई का कारण अभी आधिकारिक तौर पर ज्ञात नहीं है।
यह भी पढ़े- केदारनाथ धाम में हो रहा आस्था से खिलवाड़, कुत्ता लेकर पहुंचे यात्री का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में लड़कियों को एक दूसरे को थप्पड़ मारते और एक दूसरे के बाल खींचते हुए देखा जा रहा है। वहीं एक लड़की को डंडा निकालते हुए देखा गया है। इतना ही नहीं बल्कि इस लड़ाई में शामिल एक लड़की को जमीन पर पटक-पटक कर मारा-पीटा गया। मौके पर कुछ लड़के भी मौजूद थे।