9462745E 5170 4F41 A900 F5C2A899D705
9462745E 5170 4F41 A900 F5C2A899D705

यूपी के अलीगढ़ से बरेली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की दिव्यांग बोगी में अलीगढ़ की रहने वाली युवती का शव मिला है। चंदौसी रेलवे स्टेशन पर आकर जब ट्रेन रुकी तो उसमें कुछ महिलाएं सवार होने के लिए गईं। तभी महिलाओं ने लाश को देखकर चीखना शुरु कर दिया। सूचना पाते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती के गले पर निशान और नाक से बहते खून को देखकर आशंका जाहिर की जा रही है कि उस युवती की हत्या की गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी की युवती के साथ क्या हुआ है।

बताया जा रहा है कि अलीगढ़ के नगला मानसिंह की निवासी युवती अलीगढ़ से एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई थी। यह ट्रेन अलीगढ़ से रवाना होकर बरेली की तरफ जा रही थी। ट्रेन बुधवार 7 बजकर 25 मिनट पर सुबह संघ चंदौसी स्टेशन पर पहुंची तो यहां पर कुछ महिलाएं इंजन के पीछे लगी दिव्यांग बोगी में सवार होने के लिए आई। यह सभी महिलाएं अंदर गई तो शव देख कर चीख- पुकार मचाने लगीं। तभी महिलाओं की चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास की बोगियों में बैठे यात्री इकट्ठा हो गए और गार्ड भी मौके पर पहुंच गया।

यह भी पढ़े- स्कूल गोद लेने के मामले में बड़े शहर हुए फेल

अंदर युवती का शव मिलने की जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत ही जीआरपी को दे दी गई। जीआरपी टीम भी मौके पर पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीआरपी थाना प्रभारी शेरपाल सिंह का कहना है कि युवती के गले पर निशान है और नाक से खून निकल रहा था। प्राथमिक पड़ताल में आशंका जाहिर की जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी कि युवती की मौत कैसे हुई है। इस घटना के कारण एक्सप्रेस ट्रेन चंदौसी रेलवे स्टेशन से ट्रेन करीब 1 घंटा देरी से रवाना हो सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here