लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सियासत की धूरी कहे जाने वाले सैफई के यादव कुनबे से आने वाले चर्चित नेता शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि आजम खान के जेल से बाहर निकलते ही नया मोर्चा बनाने का फैसला लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की कड़ी आलोचना की और बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार को भी आड़ोहाथ लिया।
दरअसल, शिवपाल सिंह यादव फरूखाबाद में एक पेट्रोल पंप के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में उक्त जानकारी साझा की। नए मोर्चे के गठन के बारे में उन्होंने कहा कि अब आजम खान को केवल एक मुकदमे में जमानत मिलनी बाकी है। वो भी जल्द ही हो जाएगा और आजम खान के बाहर आते ही नए मोर्चे के गठन पर फैसला होगा।
यह भी पढ़े- आजम खान: जेल में ही मनेगी ईद, 4 मई को जमानत अर्जी पर होगी सुनवाई
भाजपा में जाने को लेकर शिवपाल ने कहा कि यह नेता जी का फैसला नहीं हो सकता। उन्होंने इस संबंध में अखिलेश यादव की तरफ से जारी किए एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि वे गैर जिम्मेदाराना व नादानी भरे बयानबाजी कर रहे हैं। शिवपाल ने कहा कि अगर वे बीजेपी में भेजना चाहते हैं तो बहुत शीघ्र समाजवादी विधानमंडल दल से निकाले।
इस दौरान नए मोर्चे को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इसका निर्णय पार्टी के नेताओं के साथ ईद के बाद बैठक में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नेताजी की अगुवाई में आजम खान की मदद होनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। समाजवादी पार्टी में अब आंदोलन संघर्ष में नहीं दिखाई देता है। इस दौरान शिवपाल ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बढ़ती हुई महंगाई पर सरकार को लगाम लगानी चाहिए। जिससे लोगों को राहत मिल सके।