Shraddha Murder Case: आफताब और श्रद्धा वाल्कर की कहानी अब टेलीविजन पर आ गई है। सोनी टीवी के धारावाहिक ‘क्राइम पेट्रोल’ पर इस मर्डर केस का नाट्य रूपांतरण दिखाया गया है। एपिसोड के टेलीकास्ट होते ही, लोगों का इस पर गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों की नाराजगी आफताब का नाम बदलने से है।
दरअसल, टीवी एपिसोड में श्रद्धा बेरहमी से टुकड़े करने वाले आफताब का नाम बदलकर ‘मिहिर’ रखा गया है। वहीं, श्रद्धा का नाम ‘एना फर्नांडेस’ रखा गया है। यानी श्रद्धा को एक ईसाई के तौर दिखाया गया है। और दूसरी तरफ़, मिहिर और उसके घर वालों को हिंदू धर्म का दिखाया हैं। एपिसोड में दोनों मंदिर में जाकर शादी करते हैं। जिसके बाद से लोगों ने हिंदू धर्म को टारगेट करने के लिए सोनी टीवी का बायकॉट करने की अपील की है। आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर का गला घोंटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद आफताब ने उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। टुकड़ों को उसने अपने फ्रिज में रखा था। फिर उन्हें कई दिनों तक ठिकाने लगाता रहा। इस मर्डर केस ने पूरे भारत देश में सनसनी मचा दी थी। श्रद्धा की हत्या के आरोप में आफताब अभी सलाखों के पीछे है।
इन दोनों पर सोनी में बने एपिसोड का प्रसारण होते ही ट्विटर पर लोगों का गुस्सा निकला। लोगों ने सोनी टीवी को बायकॉट करने की अपील की। जिसके बाद से ट्विटर पर #BOYCOTTSonyTV ट्रेंड करने लगा। यूजरों का कहना है कि इस पूरे मर्डर केस की पृष्ठभूमि को बदलने का मकसद नेरेटिव सेट करना और हिंदुओं के प्रति नफरत फैलाना है। एपिसोड में आफताब को हिंदू दिखाया गया है और उसका नाम मिहिर है। मिहिर एक योग टीचर है। वहीं, श्रद्धा वाल्कर को एना फर्नांडेस के रूप में दिखाया गया है। जो कि ईसाई धर्म की है। दोनों की शादी मंदिर में होती है। और बाद में मिहिर एना की हत्या कर देता है।
यह भी पढ़े- Chanda Kochhar: बैंकिंग जगत की ताकतवर महिला अब कानूनी शिकंजे में
जनता ने सोनी टीवी के ईवीपी और बिजनस हेड दानिश खान का जिक्र कर उनसे भी नाराजगी जताई है। इसको लेकर उनका कहना है कि सोनी टीवी हिंदू धर्म के साथ- साथ योग को भी टारगेट कर रहा है। यह चैनल हिंदुओं की भावनाओं का अपमान कर रहा है। सोनी टीवी को हैशटैग करते हुए जमकर लोगों ने इसे बायकॉट करने की अपील की है। आपको बता दें की क्राइम पेट्रोल का यह एपिसोड 27 दिसंबर को टेलीकास्ट हुआ था। मिहिर की मां को भगवान में अकूत आस्था रखने वाली महिला के तौर पर प्रस्तुत किया गया है। क्राइम पेट्रोल के इस 212वें एपिसोड का शीर्षक ‘अहमदाबाद-पुणे मर्डर’ है।
बीते दिनों Shraddha Murder Case सुर्खियों में बना रहा। आफताब की हैवानियत ने देश के लोगों को सन्न कर दिया था। 18 मई 2022 के आफताब ने बेरहमी से श्रद्धा की हत्या की और उसके बाद, श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। फिर कई दिनों तक वह उन्हें ठिकाने लगाता रहा। दिल्ली पुलिस द्वारा हाल ही में इस पूरे केस से पर्दा उठाया गया था। हत्या के छह महीने बाद जाकर इसका पता लगा था।