70496D47 93D0 4672 9E1A 83E6FEAF1883
70496D47 93D0 4672 9E1A 83E6FEAF1883

श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं। आज से सभी श्रद्धालु केदार बाबा के दर्शन कर सकेंगे।

उत्तराखंड का प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज शुक्रवार 6 अप्रैल को वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान के साथ सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर खोल दिए गए। आज से छह माह तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना केदारनाथ धाम में ही होगी। केदारनाथ के इस भव्य मंदिर को पूरे 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया। वहीं कपाट खुलने के दौरान 10 हजार से अधिक संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़े- विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के खुले कपाट

बता दें कि शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली ने 2 मई को प्रस्थान किया था। केदार बाबा की डोली ने अपना पहला रात्रि प्रवास गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर में किया था। जिसके बाद अगले दिन तीन मई को बाबा की डोली रात्रि प्रवास के लिए फाटा पहुंची थी। इसके साथ ही गुरुवार की सुबह डोली ने फाटा से प्रस्थान किया और गौरीकुंड स्थित गौरा माई मंदिर पहुंची। जहां से डोली ने कल सुबह यानी की गुरुवार, 5 अप्रैल को केदारनाथ के लिए प्रस्थान किया। और देर शाम को डोली धाम में पहुँची। और आज 6 मई को बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। डोली के साथ हजारों की संख्या में भक्त साथ चल रहे थे। गुरुवार सुबह तप्त कुंड में स्नान करने के बाद डोली धाम के लिए रवाना हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here