3D46FA26 7419 4270 8DEF 0E5192859B18
3D46FA26 7419 4270 8DEF 0E5192859B18

सितारगंज के सैलून में काम करने वाला इमरान अपने मकान मालिक की बेटी को लेकर ही फरार हो गया। आज बुधवार को कोर्ट में होगी सुनवाई।

सितारगंज के पंडरी गांव में एक सिख परिवार ने दो साल से इमरान नाम के युवक को सैलून के लिए दुकान किराए पर दे रखी थी। वहीं 4 अप्रैल को इमरान उनकी बेटी मंजीत कौर को लेकर फरार हो गया और दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में खुद का नाम राहुल बता कर मंजीत से शादी कर ली। मंजीत की मां ने आरोपित इमरान के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया। दो समुदाय का मामला होने की वजह से पुलिस भी इस मामले को लेकर काफ़ी सर्तक थी।

यह भी पढ़े- पिथौरागढ़: पति का सिर काटकर थाने पहुंची महिला

मंगलवार को आरोपित इमरान युवती के साथ कोतवाली पहुंचा और पुलिस के समक्ष विवाह के सबूत प्रस्तुत किए हैं। इसके साथ ही इमरान ने अपने धर्म परिवर्तन करने की बात भी बताई। परन्तु इमरान पुलिस को यह प्रमाण देने में नाकामयाब रहा की किसने उसका धर्म परिवर्तन कराया, कहां कराया और धर्म परिवर्तन के लिए क्या विधि अपनाई गई थी। SSI योगेश कुमार ने बताया कि दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है। मंगलवार को कोर्ट ने युवती का बयान सुना है और आगे की सुनवाई आज होगी, जिसके बाद न्यायालय के आदेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here